Reliance Jio Data Add On Packs: अगर आप रिलायंस जियो(Reliance Jio) के उपभोक्ता हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर हैं, कंपनी के ये प्लान्स आपके डेटा पैक की वैलिडिटी तो बढ़ाएंगे ही और साथ ही आपको ओटीटी(OTT) प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिलाएंगे. Reliance Jio के पास कई ऐसे प्रीपेड प्लान हैं, जिसमें आपको डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और फ्री ओटीटी एक्सेस मिलेगा. हालांकि, कुछ यूजर्स ऐसे होते हैं, जिनका डेली डेटा खर्च बहुत ज्यादा होता है. ऐसे में उनको Jio Data Add-on Pack का फायदा उठाना चाहिए. आइए जानते हैं रिलायंस जियो डेटा ऐड-ऑन पैक्स के बारे में.


Jio का181 रुपये वाला Data Add On Pack


इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है, इस प्लान में यूजर्स को कुल 30 जीबी आई-स्पीड डेटा मिलेगा. साथ ही 30 जीबी डेटा इस्तेमाल करने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64kbps रह जाती है. 


239 रुपये वाला Jio Data Add On Pack


इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है. इस प्लान में यूजर्स को 40 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा. 40 जीबी डेटा खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 64kbps रह जाती है. 


Jio 301 रुपये वाला प्लान


इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है. इस प्लान में 50 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है. ग्राहक इस 50 जीबी डेटा के खत्म होने के बाद 64kbps की स्पीड से डेटा खर्च कर सकते हैं. 


Jio के 555 रुपये वाले प्लान के फायदे


इस प्लान की वैलिडिटी 55 दिन है. इस प्लान में ग्राहकों को कुल 55 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है. इस डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64kbps रह जाती है. खास बात है कि रिलायंस जियो के इस डेटा ऐड-ऑन प्लान में डिज्नी+हॉटस्टार(Disney+ Hotstar) का सब्सक्रिप्शन भी 1 साल के लिए मुफ्त मिलता है. इस प्लान में जियो टीवी(Jio Tv), जियो सिनेमा(Jio Cinema), जियो सिक्योरिटी(Jio Security) और जियो क्लाउड(Jio Cloud) की मेंबरशिप भी फ्री है. 


2878 रुपये वाला जियो डेटा ऐड-ऑन पैक


इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन यानी 1 साल है. इस प्लान में हर रोज 2 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है. ग्राहक कुल 730 जीबी हाई-स्पीड डेटा का फायदा इस प्लान में ले सकते हैं. 


2998 रुपये वाला Jio Data Add On Pack


इस प्लान की वैलिडिटी पूरे एक साल की है. इस प्लान में 912.5 जीबी डेटा मिलता है, यूजर्स हर रोज ढाई जीबी डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं. प्रतिदिन मिलने वाला डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 64kbps रह जाती है.


यह भी पढ़ें-


Samsung Blue Fest 2.0 सेल का उठाएं फायदा! स्मार्ट टीवी, फ्रिज और अन्य उपकरणों पर मिल रही भारी छूट


iQOO 10 Series: आज लॉन्च होंगे iQOO 10 Pro और iQOO 10, लॉन्च से पहले ही लीक हुए स्पेसिफिकेशंस