Jio Prepaid Plan : रिलायंस जियो ने ग्राहको को दिया बड़ा झटका, इन दो प्लान को भी किया महंगा
जियो ने पहले ही अपने ग्राहकों को महंगाई के कई झटके दिए हैं, जिनमे से एक 749 रुपये वाले प्लान को 899 रुपये का कर दिया था. अब जियो ने दो अन्य प्लान की कीमतें भी बढ़ा दी हैं.
![Jio Prepaid Plan : रिलायंस जियो ने ग्राहको को दिया बड़ा झटका, इन दो प्लान को भी किया महंगा Reliance Jio gave a big blow to the customers, these two plans were also expensive Jio Prepaid Plan : रिलायंस जियो ने ग्राहको को दिया बड़ा झटका, इन दो प्लान को भी किया महंगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/06/c5e7bec450f3ab20a848f9f6e3944fe5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jio Prepaid Plan : रिलायंस जियो धीरे-धीरे चुपके से अपने प्लान महंगे कर रहा है. इसी श्रेणी में, जियो ने एक बार फिर से अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. जियो ने दो अन्य प्री-पेड प्लान को भी महंगा कर दिया है. कुछ दिन पहले ही जियो ने 749 रुपये वाले प्लान को 899 रुपये का कर दिया था. अब रिलायंस जियो के जियो फोन के तीन प्लान 150 रुपये तक महंगे हो चुके हैं.
जियो के ये तीन प्लान हुए महंगे
हम यहां इस बात को स्पष्ट कर दें कि जो तीन प्लान महंगे हुए हैं वे जियो फोन के लिए हैं. यदि आप कोई अन्य फोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह प्लान आपके लिए नहीं है.
155 रुपये का प्लान हुआ 186 रुपये का
155 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 186 रुपये हो गई है यानी जो सुविधाएं आपको पहले 155 रुपये वाले प्लान में मिल रही थीं, उन्हीं सुविधाओं के लिए अब आपको 186 रुपये खर्च करने पड़ेंगे यानी अब आपको 31 रुपये अधिक खर्च करने होंगे. इस 186 रुपये वाले प्लान में आपको 28 दिनों की वैधता मिलती है और हर रोज 1 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है.
185 रुपये का प्लान हुआ 222 रुपये का
185 रुपये वाला प्लान अब 222 रुपये में मिल रहा है यानी इस प्लान पर आपको 37 रुपये अधिक खर्च देना होगा. इस प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ हर रोज 2 जीबी डाटा और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है.
749 रुपये का प्लान हुआ 899 रुपये का
रिलायंस जियो 749 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 899 रुपये हो गई है. जियो फोन के इस प्लान के साथ 336 दिनों की वैधता मिलती है. हर रोज 2 जीबी डाटा मिलता है. इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है.
Xiaomi Battery Replacement: अब आप 499 रुपये में बदलवा सकते हैं अपने फोन की बैटरी
Hunter 350cc : रॉयल एनफील्ड लॉन्च करेगी अपनी सबसे सस्ती बुलेट, यहां जानें क्या है कीमत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)