(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jio Prepaid Plan: जियो ने अपने ग्राहकों को फिर दिया झटका, महंगे किए 3 प्रीपेड रिचार्ज प्लान, 1 नया प्लान भी जोड़ा
Jio New Recharge Plan : रिलायंस जियो ने अपने तीन प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की है. इसके अलावा एक नया रिचार्ज प्लान भी जोड़ा गया है. आइए जानते हैं किस प्लान में हुआ है कितना बदलाव.
Reliance Jio New Recharge Plan : अगर आप रिलायंस जियो (Reliance Jio) के ग्राहक हैं तो इस खबर को ध्यान से पढ़ें. यह खबर आपके बजट से जुड़ी है. दरअसल, जियो ने अपने तीन प्रीपेड रिचार्ज प्लान (Jio Prepaid Recharge Plan) की कीमतों में बढ़ोतरी की है. ये तीनों ही कंपनी के पॉपुलर प्लान में शामिल हैं. ऐसे में इनमें हुई बढ़ोतरी का असर आपकी जेब पर भी पड़ेगा. आइए जानते हैं किस प्लान में किया गया है कितना बदलाव.
155 रुपये वाला प्लान अब 186 में
कंपनी ने अपने 155 रुपये वाले प्लान में 31 रुपये की बढ़ोतरी की है. अब यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान (Prepaid Recharge Plan) 186 रुपये का हो गया है. यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें यूजर्स को रोजाना 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस का ऑप्शन मिलता है. इसके अलावा जियो के सभी ऐप्स फ्री उपलब्ध होता है.
186 रुपये वाले प्लान के लिए देने होंगे अब 222 रुपये
जियो (Jio) ने अपने 186 रुपये वाले प्लान में भी बदलाव किया है. 36 रुपये की वृद्धि के बाद अब कस्टमर को इसके लिए 222 रुपये देने होंगे. यह प्लान भी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें रोजाना 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited Calling) और डेली 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है. इसमें भी जियो के सभी ऐप का यूज फ्री है.
749 रुपये वाला प्लान हुआ 899 का
28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाला यह प्लान पहले 749 रुपये का आता था, लेकिन अब इसकी कीमत 899 रुपये हो गई है. इसमें आपको रोजाना 2 जीबी डेटा मिलता है. इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी आपको मिलता है. रोजाना 50 एसएमएस (SMS) भी आप भेज सकते हैं. इस रिचार्ज प्लान (Recharge Plan) में भी आप जियो के सभी ऐप का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं.
152 रुपये का नया प्लान जोड़ा
तीन प्लान में बढ़ोतरी के साथ ही जियो ने कस्टमर के लिए एक नया प्लान (Jio New Recharge Plan) भी लॉन्च किया है. 152 रुपये वाल इस नए प्लान में आपको डेली 0.5 जीबी डेटा मिलेगा. इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 300 एसएमएस की सुविधा भी दी गई है. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी और आप जियो के सभी ऐप का इस्तेमाल भी कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें