Jio Offer: रिलायंस जियो अपने यूज़र्स को कई तरह के शानदार ऑफर्स देता रहता है. हालांकि, हाल ही में जियो ने अपने मोबाइल रिचार्ज प्लान्स की कीमत में काफी ज्यादा बढ़ोतरी की है. अब इस कंपनी ने अपने यूज़र्स के लिए एक खास ऑफर पेश किया है.


कंपनी ने यह ऑफर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पेश किया है. 15 अगस्त के दिन भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. टेलीकॉम सेक्टर की कई कंपनियां इस मौके को सभी देशवासियों के लिए खास बनाने चाहती है. उन्हीं में के एक रिलायंस जियो भी है.


1000 रुपये की मिलेगी छूट


रिलायंस जियो ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने एयरफाइबर सर्विस के यूज़र्स के लिए एक खास ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के तहत जियो का एयरफाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगवाने वाले लोग 1000 रुपये की बचत कर सकते हैं.


दरअसल अगर आप रिलायंस जियो का नया एरयफाइबर कनेक्शन लगवाते हैं तो आपको 1000 रुपये का अतिरिक्त इंस्टॉलेशन चार्ज देना पड़ता है, लेकिन स्वतंत्रता दिवस के मौके कंपनी ने अपने नए यूज़र्स को फ्री में एयरफाइबर कनेक्शन इंस्टॉल करने का ऑफर दिया है. 


हालांकि, इस ऑफर के तहत जियो ने एक कंडीशन भी रखी है. जियो के मुताबिक इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए एयरफाइबर कनेक्शन खरीदने वाले नए ग्राहकों को कम से कम 3 महीने वाला प्लान खरीदना होगा. जियो एयरफाइबर का सबसे सस्ता प्लान 599 रुपये का है.


कुल कितने रुपये खर्च होंगे?


अगर आप इस प्लान का तीन महीने वाला सब्सक्रिप्शन लेंगे तो आपको कुल मिलाकर 2121 रुपये (टैक्स के साथ) खर्च करने होंगे. वहीं, अगर आप स्वतंत्रता दिवस के ऑफर के बिना यानी आम दिनों में इसी प्लान के साथ नया कनेक्शन लेंगे तो कुल मिलाकर करीब 3100 रुपये से ज्यादा खर्च करने होंगे. 


ध्यान रखें कि कंपनी ने इस सीमित ऑफर में सिर्फ इंस्टॉलेशन चार्ज में छूट दी है, मासिक प्लान की कीमत में कंपनी ने कोई छूट नहीं दी है. इस प्लान के साथ यूज़र्स को 1TB मंथली डेटा, 800 से अधिक डिजिटल टीवी चैनल और 13 से  ज्यादा ओटीटी ऐप्स की सुविधाएं मिलेंगी.


भारत में इस वक्त में जियो और एयरटेल ही सिर्फ दो ऐसी कंपनियां हैं, जो एयरफाइबर सर्विस मुहैया कराती है. जियो ने अपने सर्विस को 5000 से ज्यादा शहरों तक फैला दिया है, जबकि एयरटेल भी काफी तेजी से अपने एयरफाइबर सर्विस का विस्तार कर रही है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अभी तक एयरटेल ने किसी ऑफर का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आने वाले कुछ दिनों में कंपनी अपने ऑफर्स का ऐलान कर सकती है.


यह भी पढ़ें: 


Oppo Reno 12 की पहली सेल हुई शुरू, जानें किन-किन बैंक कार्ड पर मिल रहा ₹4000 का इंस्टेंट डिस्काउंट