Jio का यह सुपरहिट प्लान होने वाला है बंद, 500GB डेटा समेत मिलता है बहुत कुछ, अभी कराएं रिचार्ज
रिलायंस जियो अपना एक रिचार्ज प्लान बंद करने जा रही है. इसमें यूजर्स को 200 दिन की वैलिडिटी, 500GB डेटा और बहुत कुछ मिलता है. कंपनी ने इसे नए साल के मौके पर लॉन्च किया था.
अगर आप रिलायंस जियो का नंबर यूज करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. कंपनी नए साल के मौके पर लाए गए अपने एक खास प्लान को बंद करने जा रही है. दरअसल, जियो ने यह रिचार्ज प्लान नए साल के मौके पर लॉन्च किया था. इसे सीमित समय के लिए लाया गया था और अब यह समय पूरा होने के करीब पहुंच गया है. इसलिए कंपनी 11 जनवरी को इस प्लान को बंद कर देगी. अगर आप उससे पहले रिचार्ज कराने चाहते हैं तो आपके पास दो दिन का समय है.
प्लान में मिलती है 200 दिन की वैलिडिटी
रिलायंस जियो ने यह प्लान 11 दिसंबर, 2024 को लॉन्च किया था. नए साल के मौके पर एक महीने के लिए यह ऑफर लाया गया था. 2025 रुपये के इस प्लान में ग्राहकों को 200 दिनों की वैलिडिटी और 500GB डेटा मिलता है. यह जियो का पहला ऐसा रिचार्ज प्लान है, जिसमें 6 महीने से अधिक की वैलिडिटी दी जा रही है. बार-बार वैलिडिटी के लिए रिचार्ज कराने से परेशान हो चुके ग्राहकों के लिए यह एक अच्छा विकल्प है.
रोजाना मिलता है 2.5GB डेटा
जियो इस प्लान में 200 दिनों के लिए 500GB डेटा दे रही है. यानी ग्राहकों को रोजाना 2.5GB डेटा मिलता है. लंबी वैलिडिटी और 500GB डेटा के साथ-साथ जियो इसमें ग्राहकों को अन्य फायदे भी दे रही है. यह रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को 500 रुपये का Ajio कूपन, 1,500 रुपये का EaseMyTrip कूपन और 150 रुपये का Swiggy कूपन भी देती है. यानी ग्राहक जितनी रकम इस प्लान के लिए चुकाएंगे, उससे ज्यादा के इसमें कूपन मिले रहे हैं.
अब एक महीने बाद कंपनी इस प्लान को बंद कर रही है. इसके लिए 11 जनवरी आखिरी तारीख है. अगर आप इसका फायदा उठाना चाहते हैं तो 11 जनवरी से पहले यह रिचार्ज करवा लें.
ये भी पढ़ें-