(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
349 रुपये में Reliance Jio दे रहा शानदार ऑफर, जानें इतने रुपये में Airtel का क्या है प्लान
रिलायंस जियो 349 रुपये में अपने यूजर्स के लिए शानदार प्लान पेश कर रहा है. इसके तहत यूजर्स को हर दिन तीन GB डेटा दिया जा रहा है.
नई दिल्ली: रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए उनकी जरूरत के हिसाब से प्लान लेकर आती रहती है. जो यूजर्स ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए जियो तीन जीबी हर दिन वाला प्लान लेकर आई है. ये प्लान उन लोगों के लिए भी बहुत फायदेमंद है जो कि घर से ऑफिस का काम कर रहे हैं तो आपके लिए ये प्लान बेस्ट है.
349 रुपये वाले प्लान में क्या हैं ऑफर्स
जियो के 349 रुपये वाले प्लान में हर दिन तीन जीबी डेटा दिया जा रहा है. इसके प्लान के तहत यूजर्स को कुल 84 जीबी डेटा मिलेगा. हर दिन मिलने वाले डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 64Kbps की हो जाएगी. जियो के इस पैक में जियो-टू-जियो अनलिमिटेड कॉल करने के सुविधा मिल रहा है. इसके अलावा जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1000 मिनट्स की FUP है. इसके प्लान के तहत हर दिन 100 एसएमएस फ्री मिलेंगे. साथ ही जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री दिया जा रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन तक की है.
जियो इन प्लांस में भी मिल रहा 3 जीबी डेटा
इसके अलावा रिलायंस जियो के दो और ऐसे प्लान हैं, जिनके तहत तीन जीबी डेटा हर दिन दिया जा रहा है. इसमें 401 रुपये में जो प्लान दिया जा रहा है, उसकी वैलीडिटी 28 दिन की है. साथ ही 999 रुपये वाला प्लान 252 दिन तक वैलिड है. जियो के 401 रुपये वाले प्लान के तहत यूजर्स को तीन जीबी डेटा और 6 जीबी एक्सट्रा डेटा के हिसाब से 90 जीबी डेटा दिया जाएगा. साथ ही इसमें डिज्नी+हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है.
एयरटेल का 349 रुपए वाला प्लान
एयरटेल भी यूजर्स के लिए 349 रुपये में प्लान पेश कर रहा है. हालांकि जियो के मुकाबले एयरटेल इतने रुपये में थोड़ा कम डेटा दे रहा है. इस प्लान के तहत यूजर्स को हर दिन 2 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है.साथ ही 100 एसएमएस फ्री भी कर सकते हैं. एयरटेल के इस प्लान में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग करने की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा इस प्लान में अमेजन प्राइम के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ एयरटेल एक्सट्रीम ऐप प्रीमियम और विंक म्यूजिक की भी मेंबरशिप मिलती है. ये प्लान 28 दिन तक वैलिड रहेगा.