Reliance Jio: टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने ग्राहकों के लिए एक चेतावनी जारी की है. कंपनी ने यूजर्स से +92 कोड से आने वाली कॉल्स और मैसेजों से सावधान रहने का अनुरोध किया है. देश में लगातार बढ़ने स्कैम के बीच कंपनी ने लोगों को चेताया है कि ऐसे कॉल्स से सावधान रहें नहीं तो आपको भी भारी नुकसान हो सकता है.


क्या दी चेतावनी?


आपको बता दें कि कंपनी ने अपने यूजर्स को भेजे गए एक एसएमएस में कहा, " +92 कोड या अन्य स्रोतों से पुलिस अधिकारी बनकर की गई कॉल्स या मैसेजों से सावधान रहें. साइबर अपराध की शिकायत दर्ज कराने के लिए 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें."


फ्रॉड अक्सर लोगों को ठगने के लिए खुद को पुलिस अधिकारी के रूप में प्रस्तुत करते हैं ताकि वे पर्सनल जानकारी उनसें शेयर करें या फिर पैसे दें. बता दें कि हाल ही में, सीबीआई ने भी जनता को एक चेतावनी जारी की थी कि धोखाधड़ी गतिविधियों में वृद्धि हो रही है, जहां अपराधी खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर लोगों से पैसे ठगने की कोशिश कर रहे हैं. ये अपराधी एजेंसी के लोगों और वरिष्ठ अधिकारियों के नामों का उपयोग करके लोगों को धोखा देने का प्रयास कर रहे हैं.


धोखाधड़ी से बचने के लिए उपाय


ऐसे फ्रॉड से बचने के लिए आप भी कुछ सलाह मान कर अपने आप को ठगी से बचा सकते हैं.



  • अगर आपको किसी से कॉल आता है जो खुद को पुलिस अधिकारी बताता है, तो उनसे उनके बैज नंबर, विभाग का नाम, और कॉन्टेक्ट नंबर मांगें. इसके बाद आप इसे आधिकारिक चैनलों से वैरिफाई कर सकते हैं.

  • इसके अलावा अपने सामाजिक सुरक्षा नंबर, बैंक खाता जानकारी या क्रेडिट कार्ड विवरण जैसी संवेदनशील जानकारी फोन पर साझा करने से बचें, खासकर अगर आपने कॉल शुरू नहीं किया है.

  • असली पुलिस अधिकारी कभी भी आपको तुरंत भुगतान या निर्णय लेने के लिए दबाव नहीं डालेंगे. अगर कोई व्यक्ति तुरंत पेमेंट मांगता है तो यह संकेत है कि वह फ्रॉड है.

  • अगर आपको कॉल के बारे में संदेह है, तो कॉल काट दें और सीधे पुलिस विभाग से संपर्क करें.


यह भी पढ़ें:


5000mAh बैटरी और 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Samsung का 5G फोन, कीमत 8 हजार से भी कम