नई दिल्ली: Reliance jio ने अपने यूजर्स के लिए नए प्री-पेड प्लान लॉन्च किये हैं. कंपनी ने इन प्लान्स को खासतौर पर IPL 2020 को ध्यान में रखते हुए ही उतारे हैं. खास बात यह है कि इन प्लान्स में यूजर्स को एक साल का Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा.
Jio का 401 रुपए का प्लान
इस प्लान की वैलिडिटी एक महीने की है. इसमें रोजाना 3GB डाटा मिलेगा. यानी कुल डाटा 90GB का होगा. इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड Voice calling का भी फायदा मिलेगा. इतना ही नहीं इस प्लान के साथ Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. यानी जो लोग एक दिन में बहुत ज्यादा डाटा यूज़ करते हैं उनके लिए यह प्लान काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.
Jio का 499 रुपए का प्लान
इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है. इसमें रोजाना 1.5 GB डाटा रोजाना मिलेगा. यानी इस प्लान में कुल 74 GB डाटा मिलेगा. लेकिन इस प्लान में यूजर्स को वॉइस कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलेगी.
Jio का 777 रुपए का प्लान
Jio के इस प्लान की कीमत 777 रुपए है और इसकी वैलिडिटी 84 दिन की है. इसमें रोजाना 1.5GB डाटा मिलेगा, जोकि कुल 131GB डाटा होगा.इस प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. ईतना ही नहीं इस प्लान के साथ Disney plus Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन भी पूरे एक साल के लिए फ्री मिलेगा.
Jio का 2,599 रुपए वाला प्लान
Jio के इस प्लान में रोजाना 2GB डाटा मिलेगा. यानी इसमें कुल डाटा 740GB का मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है. इस प्लान में अनलिमिटेड voice Calling की भी सुविधा मिल रही है.
ये भी हैं ऑप्शन, जानिए
Vodafone का 449 रुपये का प्लान
वोडाफोन भी अपने कस्टमर्स के लिए शानदार प्लान पेश किया है. इसके तहत कंपनी 449 रुपये में हर दिन 4GB डाटा दे रही है. इसके अलावा इसमें ग्राहक को 56 दिन के लिए सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ डेली 100 एसएमएस दिए जा रहे हैं. वहीं इसमें वोडाफोन प्ले और Zee5 ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.
Airtel का 449 रुपये का प्लान
वोडाफोन की तरह एयरटेल भी कुछ ऐसा ही प्लान दे रहा है. इस प्लान में 56 दिन तक हर दिन 2 GB डाटा दे रही है. इसके साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है. वहीं हर दिन 100 मैसेज भी मिलेंगे.
यह भी पढ़ें