रिलायंस ने JioPhone यूजर्स को दिया तोहफा, फ्री कॉल के साथ SMS की सुविधा
जियो ने JioPhone ग्राहकों के लिए खास ऑफर पेश किया है. कंपनी ने 17 अप्रैल 2020 तक कॉलिंग के लिए फ्री 100 मिनट और 100 SMS के फायदे देने का फैसला लिया है.
![रिलायंस ने JioPhone यूजर्स को दिया तोहफा, फ्री कॉल के साथ SMS की सुविधा Reliance jio offers 100 minutes of calls and 100 sms free to jio phone users रिलायंस ने JioPhone यूजर्स को दिया तोहफा, फ्री कॉल के साथ SMS की सुविधा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/31225950/JIO-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: देश में इस समय कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा बढ़ रहा है और इसी के मद्देनजर पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है. लॉकडाउन के चलते जरूरी सामानों की दुकानों को छोड़कर बाकी सब कुछ बंद है. ऐसे में टेलिकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग तरह के फायदे दे रही हैं.
BSNL और Airtel ने फ्री की इनकमिंग कॉल
BSNL और Airtel ने अपने ग्राहकों के लिए इनकमिंग कॉल फ्री कर दी हैं, जबकि Jio ने भी अपने ग्राहकों को कुछ ख़ास फायदे देने के लिए कुछ सुविधाएं लेकर आई है.
जियोफोन यूजर्स के लिए खास ऑफर
रिलायंस जियो ने JioPhone ग्राहकों के लिए खास ऑफर पेश किया है. कंपनी ने 17 अप्रैल 2020 तक कॉलिंग के लिए फ्री 100 मिनट और 100 SMS के फायदे देने का फैसला लिया है. इतना ही नहीं JioPhon प्लान की वैलिडिटी खत्म हो जाने के बाद भी इनकमिंग कॉल की सुविधा मिलती रहेगी और यह ग्राहकों के लिए फायदेमंद है.
ATM से रिचार्ज की सुविधा भी मिलेगी
रिलायंस जियो ने ग्राहकों को ATM से रिचार्ज करने की भी सुविधा दी है. इसके लिए कंपनी ने 9 बैंको के साथ पार्टनरशिप की है. कंपनी ने यह फैसला इसलिए लिए ताकि लॉकडाउन के चलते किसी भी ग्राहक को मोबाइल रिचार्ज कराने में कोई दिक्कत न हो. इसके अलावा जियो ग्राहक UPI, एसएमएस और कॉल के जरिए भी रिचार्ज करा सकते हैं.
जियो की तरफ से ऐसे की जा रही है मदद
जियो फाइबर सर्विस के जरिए 4G डाटा ऐडऑन वाउचर्स पर डबल डेटा और बेसिक ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी जैसी सर्विस ग्राहकों को ऑफर कर रही है.
यह भी पढ़ें BSNL और MNTL के ग्राहकों को मिली राहत, बिना रिचार्ज के भी नंबर नहीं होंगे बंदट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)