रिलांयस जियो के ये 3 प्लान दे रहे हैं साल भर की वैलिडिटी और 504 जीबी तक डाटा, इन यूजर्स को मिलेगा फायदा
रिलायंस जियो ने ऑल-इन-वन प्रीपेड एनुअल प्लान को लॉन्च किया है. इस प्लान का लाभ जियो फोन यूजर्स को मिलेगा. ये प्लान 1,001, रुपए, 1,301 रुपए और 1,501 रुपए हैं. इन तीनों प्लान में डेटा कीमत के मुताबिक अलग-अलग है. इसमें 504 जीबी तक डेटा मिल रहा है.
रिलायंस जियो ने ऑल-इन-वन प्रीपेड एनुअल प्लान को लॉन्च किया है. इस प्लान का लाभ जियो फोन यूजर्स को मिलेगा. ये प्लान पहले से ही मौजूद ऑल-इन-वन प्लान में शामिल है, लेकिन इस प्लान में अतिरिक्त वैलिडिटी दी गई है. कंपनी ने तीन प्रीपैड प्लान अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट किए गए. ये प्लान 1,001, रुपए, 1,301 रुपए और 1,501 रुपए हैं.
जियो फोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स इन प्लान के तहत 504जीबी डेटा या 336 दिन तक वैलिडिटी हासिल कर सकते हैं. ये एनुअल प्लान उन जियो फोन यूजर्स के लिए बेहतरी हैं जो हर महीने के रिचार्ज से छुटकारा चाहते हैं. वे साल में एक बार रिचार्ज कर इससे छुटकारा पा सकते हैं. जियो फोन एनुअल प्रीपैड प्लान के तहत आने वाले 1,001 ऑल-इन-वन एनुअल प्लान में 150 एमबी प्रतिदिन डेटा मिलेगा साथ ही इसकी स्पीड 64केबीपीएस तक ही रहेगी.
अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस प्रतिदिन
इस प्लान के तहत आपको जियो से जियो अनलिमिटेड वॉयस कॉल और जियो से अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए 12,000 मिनट मिलेंगे. आपको प्रतिदिन 100 एसएमएस और जियो ऐप्स का सब्क्रिप्शन मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी अन्य दो प्लान की तरह 336 दिनों कर रहेगी. जबकि 1,301 रुपए वाले प्लान में 164 जीबी डाटा मिलेगा जिसे आप 500 एमबी प्रतिदिन के हिसाब से खर्च कर सकते हैं. ये प्लान 1,001 रुपए वाले प्लान की तरह ही होगा.
एक साल तक 504 जीबी डाटा
आखिरी में 1,501 रुपए वाले प्लान में आपको 504 जीबी डाटा मिलेगा, जिसे आप 1.5 जीबी प्रतिदिन के हिसाब से खर्च कर सकते हैं. इसके बाद इसकी स्पीड कम हो जाएगी. बाकी प्लान अन्य दो प्लान की तरह ही है. इसमें जियो से जियो अनलिमिटेड बात कर सकते हैं, जबकि जियो से अन्य नेटवर्क पर 12 हजार मिनट मिलेंगे. इसकी वैलिडिटी भी 336 तक रहेगी.
एयरटेल के एनुअल प्लान को टक्कर
इस साल के मध्य में एयरटेल ने एनुअल प्लान लॉन्च किया था. जिसे देखते हुए जियो ने ये प्लान निकाला है. जियो के ऑल-इन-प्लान एयरटेल के मुकाबले आधी कीमत पर है. एयरटेल के एनुअल प्लान की कीमत 2498 रुपए. इस प्लान में एयरटेल यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी देता है जबकि 2जीबी डाटा और प्रतिदिन 100 एसएमएस देरा है. यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिल रही है.
ये भी पढ़ें-
Work from home के चलते खर्च हो रहा है ज्यादा डेटा? तो चुनें डेली 3GB वाले ये प्लान्स
क्या आप भी चलाना चाहते हैं एक स्मार्टफोन में दो WhatsApp अकाउंट? तो यहां जानें सबसे आसान तरीका