Reliance Jio Server Down: मुंकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो का सर्वर 17 सितंबर 2024 यानी आज सुबह से अचानक डाउन हो गया है. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसके बारे में शिकायत की है. जियो नेटवर्क का सर्वर खासतौर पर मुंबई में डाउन हुआ है.


सिम और ब्रॉडबैंड - दोनों सर्विस ठप


सोशल मीडिया पर मुंबई में जियो की सिम या ब्रॉडबैंड सर्विस इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स ने जानकारी दी है कि वो मोबाइल नेटवर्क और एयरफाइबर सर्विस का भी इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. उनके सिम में नेटवर्क नहीं दिखाई दे रहा है और ना ही एयरफाइबर सर्विस काम कर रही है. 


डाउनडिटेक्टर पर सुबह 11.30 बजे के बाद से करीब 10,000 से भी ज्यादा लोग जियो के सर्वर डाउन की रिपोर्ट दर्ज करा चुके हैं. उधर, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर jiodown टॉप ट्रेंड में चलने लगा है.


सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या कहा?


जियो और अन्य टेलीकॉम यूज़र्स ने भी रिलायंस जियो और इस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. लोग कंपनी का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं और उनकी इस समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने की मांग कर रहे हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि एक्स पर लोग कंपनी के बारे में क्या बातें कर रहे हैं:



इस पोस्ट में एक यूज़र ने अपना जियो नेटवर्क स्टेट्स दिखाते हुए लिखा कि, "मुंबई वालों आप अपने जियो नेटवर्क का स्टेट्स अपडेट करें."






इस पोस्ट में एक यूज़र ने लिखा कि, "जब आपके मोबाइल फोन में दोनों सिम जियो के हों तब-"






इस पोस्ट में यूज़र ने लिखा है कि, "मुंबई में एक बड़ा सर्विर आउटेज देखने को मिला है, शायद और भी जगहों पर ऐसा हुआ होगा. यह क्या हो रहा है? यहां तक कि जियो ऐप भी काम नहीं कर रहा है और सोशल मीडिया पर किसी ने कुछ नहीं बताया है."






इस पोस्ट में एक यूज़र ने लिखा है कि, "पूरी मुंबई में जियो मोबाइल सर्विस डाउन हो गई है. क्या हो रहा है?"






इस पोस्ट में एक यूज़र ने लिखा है कि, "मुकेश अंबानी नाराज़ हैं"









इस पोस्ट में एक यूज़र ने लिखा है कि, "मेरा जियो एयर फाइबर अकाउंट ऐप से अचानक अदृष्य हो गया है और Jio TV+ भी काम नहीं कर रहा है."






इस पोस्ट में एक यूज़र ने लिखा है कि, "जब आपके पास जियो सिम हो और आपका वाई-फाई भी जियो फाइबर कनेक्शन वाला हो."






इस पोस्ट में एक यूज़र ने जियो के नेटवर्क डाउन की तुलना अपने वीआई (वोडाफोन-आइडिया) के वर्किंग नेटवर्क से की है.






इस पोस्ट में एक यूज़र ने लिखा है कि, "अंबानी जी का शादी का खर्चा ज्यादा हो गया है."










सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इस पिक्चर को पोस्ट करते हुए लिखा है कि, "जियो के आईडीसी यानी डेटा सेंटर में आग लग गई है, जिसके कारण से नेटवर्क डाउन हो गया है." हालांकि, अभी तक रिलायंस जियो की ओर से आधिकारिक तौर पर ऐसा कोई बयान या सूचना नहीं आई है कि जियो का सर्वर डाउन क्यों हुआ है और यह कब तक सभी यूज़र्स के लिए ठीक हो जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Apple का नया iOS 18 अपडेट, जानें डाउनलोड करने के बाद क्या-क्या फायदा होगा