देश की तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया में अपने ग्राहकों को बेस्ट से बेस्ट ऑफर्स देने की होड़ लगी रहती है. इन तीनों ही कंपनियों में जबरदस्त मुकाबला है. अगर आप भी अपना प्लान बदलना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं जिनमें आपको फ्री कॉलिंग के साथ-साथ अनलिमिटेड हाई स्पीड डेटा भी दिया जा रहा है. आइए जानते हैं इन प्लांस के बारे में.
Jio
रिलायंस के जियो के 599 रुपये वाले प्लान में आपको हर दिन 2GB का डेटा दिया जा रहा है. इस प्लान के तहत अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 एसएमएस फ्री मिल रहे हैं. यही नहीं अगर आप ये प्लान सलेक्ट करते हैं तो आपको जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. ये प्लान 84 दिन तक वैलिड है. इसके अलावा रिलायंस जियो के 777 रुपये वाले प्लान में 599 रुपये प्लान वाले सारे बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं, लेकिन इसमें यूजर्स को 1.5 जीबी डेटा और 1 साल के लिए डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है.
Airtel
जियो के अलावा एयरटेल भी मिड रेंज में दो प्लान दे रही है. एयरटेल अपने यूजर्स को 698 रुपये और 598 रुपये में प्लान लेकर ऑफर कर रही है. ये दोनों प्लान 84 दिन के लिए वैलिड हैं. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस डेली मिल रहा हैं. हालांकि 598 रुपये वाले प्लान में हर दिन 1.5GB डेटा दिया जा रहा है जबकि 698 रुपये वाले प्लान में हर दिन 2GB डेटा मिल रहा है. इन प्लांस के तहत एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम, विंक म्यूजिक, शाओ एकेडमी का एक साल का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.
Vodafone Idea
इन दोनों के अलावा वोडाफोन-आइडिया भी मिड रेंज प्लान ऑफर कर रही है. कंपनी के 699 रुपये वाले प्लान में हर दिन चार जीबी डेटा दिया जा रहा है. इस प्लान के तहत आपको कुल मिलाकर 336GB डेटा दिया जा रहा है. इस प्लान के तहत अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 100 एसएमएस के अलावा कई एडिशनल बेनिफिट दिए जा रहे हैं. इसमें वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा भी मिल रही है. ये प्लान भी 84 दिन के लिए वैलिड है.
ये भी पढ़ें
Jio को टक्कर दे रहा है Airtel का एक्सट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और 4K टीवी बॉक्स
क्या आपके फोन में भी नहीं आती है क्लियर आवाज? ऐसे क्लीन करें स्पीकर