Wallet से लेकर Pet तक, हर खोया सामान मिलेगा चुटकियों में, यहां बेहद सस्ता मिल रहा JioTag Air
JioTag Air Price: हाल में रिलायंस जियो की ओर से लॉन्च किए गए जियोटैग एयर से कोई भी खोया हुआ सामान ढूंढा जा सकता है. खास बात यह है कि जियोटैग एप्पल के एयरटैग से सस्ता है.
![Wallet से लेकर Pet तक, हर खोया सामान मिलेगा चुटकियों में, यहां बेहद सस्ता मिल रहा JioTag Air Reliance JioTag Tracker Amazon Wallet pets Tracking Device Launched Specifications Price Know here Wallet से लेकर Pet तक, हर खोया सामान मिलेगा चुटकियों में, यहां बेहद सस्ता मिल रहा JioTag Air](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/20/16bfc23f5ba1571586007ed98a3f8e091721457011223706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Reliance Jio Launched JioTag Air: भारत में रिलायंस जियो ने अपने लेटेस्ट एसेट ट्रैकर JioTag Air को लॉन्च कर दिया है. जियोटैग एयर की सीधी टक्कर एप्पल के ऐयरटैग के साथ है. रिलायंस जियो इस बात का दावा कर रही है कि इस गैजेट की मदद से यूजर्स अपने कीमती चीजों पर नजर रख सकेंगे. इसके साथ ही एक खास ऑफर में आप इसे अमेजन 1,499 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं.
इसके साथ ही में अगर आपकी कोई चीज गुम हो जाए तो इस कॉम्पैक्ट डिवाइस से उसे ट्रेक करके उसका पता लगा लगा सकते हैं. जियोटैग की खास बात ये है कि ये एप्पल के AirTag से सस्ता है. यूजर्स के लिए अब ऐयरटैग के अलावा भी एक किफायती ऑप्शन मौजूद रहेगा.
JioTag Air में क्या है खास?
JioTag Air का Apple Find My Network और JioThings ऐप दोनों ही प्लेटफॉर्म पर काम कर सकता है. इसकी वजह है कि यूजर्स और भी आसानी से इसका यूज कर सकेंगे. लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि ये एक बार में एक ही प्लेटफॉर्म पर काम कर सकेंगा.
एप्पल यूजर जियोटैग एयर का यूज iPhone, iPad और Mac में Apple Find My ऐप के जरिए कर सकता है. जो यूजर्स एप्पल के ऐयरटैग से हटकर दूसरा कोई ब्रांड यूज करना चाह रहे हैं. तो वो लोग गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से JioThings ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं.
JioTag में दिए गए ये फीचर्स
जियोटैग एयर में 90-120db तक का साउंड मिलता है, जिससे कि यूजर को खोई हुई चीज का जल्दी से पता चल जाए. इसके अलावा जियोटैग एयर इस बात का भी ध्यान रखता है कि आपका कोई कीमती सामान पीछे न छूट जाए, इसको लेकर जब भी आप आइटम की रेंज से बाहर होगें, डिवाइस आपको डिस्कनेक्शन अलर्ट देता है.
अगर यूजर Apple Find My ऐप के जरिए जियोटैग एयर का यूज करता है, तो इससे उसको काफी फायदा मिलेगा. यूजर लॉस्ट मोड का भी यूज कर सकते हैं, किसी चीज के खो जाने पर.
JioTag Air की कीमत
जियोटैग एयर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन 1,499 रुपये की कीमत में मिल रहा है. तो वहीं एप्पल का ऐयरटैग 2,889 रुपये में मिल रहा है. वहीं जियोटैग एयर के साथ एक एक्सट्रा बैटरी और एक लैनयार्ड केबल मिलेगी. रिलायंस ने दावा किया है कि इसको बिना बदले दो साल तक इस्तेमाल किया जा सकता है और यह आपको तीन नए रंगों ग्रे, ब्लू और रेड में मिलने वाला है.
यह भी पढ़ें:-
लूट लो ऑफर! Amazon सेल में 10 हजार रुपये से भी कम में मिल रहे ये शानदार स्मार्टफोन्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)