Jio AirFiber : रिलायंस जियो ने गणेश चतुर्थी के मौके पर अपनी एयर फाइबर सर्विस लॉन्च कर दी है. इसका यूज घर और ऑफिस दोनों जगह किया जा सकता है. रिलायंस एयर फाइबर में यूजर्स को 1 Gbps तक की शानदार स्पीड मिलेगी, जिससे आप हाई-डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग और बिना रुकावट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का मजा ले सकेंगे.
रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो एयर फाइबर की घोषणा 28 अगस्त को 46वीं एनुअल जनरल मीटिंग में की थी, तभी से यूजर्स रिलायंस के इस धमाकेदार जियो एयर फाइबर का इंतजार कर रहे थे. अगर आप भी जियो एयर फाइबर का मजा लेना चाहते हैं, तो यहां हम आपको इसके प्लान और फीचर्स की पूरी जानकारी दे रहे हैं.
जियो एयर फाइबर का प्लान
जियो एयर फाइबर प्लान 6 महीने और 12 महीने की अवधी के लिए ले सकते हैं. जिसमें कंपनी की ओर से 6 महीने का प्लान लेने पर आपको 1000 रुपये इंस्टॉलेशन चार्ज देना होगा. वहीं 12 महीने का प्लान लेने पर आपको कोई इंस्टालेशन चार्ज नहीं देना होगा. जियो एयर फाइबर के प्लान की शुरुआत मंथली 599 + GST रुपये होती है. जियो एयर फाइबर एक इंटीग्रेटिड एंड-टू-एंड सॉल्युशन है जोकि होम एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सर्विस और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड जैसी सर्विस देगा. कंपनी ने दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे में जियो एयर फाइबर की सर्विस लाइव कर दी हैं.
एयर फाइबर और एयर फाइबर मैक्स नाम के दो प्लान कंपनी ने बाजार में उतारे हैं. एयर फाइबर प्लान में ग्राहक को दो तरह की स्पीड के प्लान मिलेंगे, 30 Mbps और 100 mbps. कंपनी ने शुरुआती 30 mbps प्लान की कीमत 599 रु रखी है. वहीं 100 mbps के प्लान की कीमत 899 रु रखी गई है. दोनों ही प्लान्स में ग्राहक को 550 से अधिक डिजिटल चैनल और 14 एंटरटेनमेंट ऐप मिलेंगे. एयर फाइबर प्लान के तहत कंपनी ने 100 एमबीपीएस स्पीड वाला एक 1199 रु का प्लान भी पेश किया है. जिसमें ऊपर मिलने वाले चैनल व ऐप्स के साथ नेटफ्लिक्स, एमेजॉन और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप्स भी मिलेंगे.
फास्ट स्पीड यूजर्स के लिए है मैक्स प्लान
जिन यूजर्स को इंटरनेट की स्पीड अधिक चाहिए, वे ‘एयर फाइबर मैक्स’ प्लान्स में से कोई एक चुन सकते हैं. कंपनी ने 300 mbps से लेकर 1000 Mbps यानी 1 Gbps तक के तीन प्लान बाजार में उतारे हैं. 1499 रु में 300 Mbps की स्पीड मिलेगी. 2499 रु में 500 Mbps तक की स्पीड यूजर्स को मिलेगी और अगर यूजर को 1 Gbps की स्पीड वाला प्लान लेना है तो उसे 3999 रु खर्च करने होंगे. सभी प्लान्स के साथ 550 से अधिक डिजिटल चैनल, 14 एंटरटेनमेंट ऐप और नेटफ्लिक्स, एमेजॉन और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप्स भी मिलेंगे.
कहीं भी यूज कर सकेंगे एयर फाइबर
जियो एयर फाइबर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि आप इसे कहीं भी ले जाकर यूज कर सकते हैं, क्योंकि ये वायरलेस पोर्टेबल डिवाइस से चलने वाली एयर फाइबर इंटरनेट है. हालांकि जियो एयर फाइबर को यूज करने के लिए आप जहां है वहां 5G कनेक्टिविटी होनी चाहिए, जिससे आप चलते फिरते ब्रॉडबैंड जैसी स्पीड का फायदा उठा सकेंगे.
जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर में क्या अंतर है?
जियो फाइबर ऑप्टिक वायर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड हैं. इसके जरिए इंटरनेट प्रोवाइड करने के लिए कंपनी घर/ऑफिस में एक राउटर इंस्टॉल करती है. उस राउटर तक ऑप्टिक वायर को ले जाकर कनेक्ट करती है. इसके बाद फाइबर स्टेबल हाई-स्पीड इंटरनेट प्रोवाइड करता है.
जियो एयर फाइबर के जरिए कंपनी वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइड करेगी. यह काफी हद तक वायरलेस डोंगल की तरह काम करता है, लेकिन इंटरनेट की स्पीड काफी तेज होती है. इसके लिए किसी भी प्रकार के इंफ्रास्ट्रक्चर की भी जरूरत नहीं होती. यह आसानी से इन्स्टॉल हो जाता है.
यह भी पढ़ें :
Wifi Tips : 3 टिप्स से वाईफाई होगा फास्ट, मिनटों में डाउनलोड होगी HD मूवी