Jio ने लॉन्च किया स्मार्ट Glass, अब चश्मे से ही कर सकेंगे वीडियो कॉलिंग
Jio Glass' के जरिए आप बोलकर एक साथ दो लोगों को वीडियो कॉल कर सकते हैं. Jio Glass 25 ऐप्लिकेशंस सपॉर्ट करता है.
![Jio ने लॉन्च किया स्मार्ट Glass, अब चश्मे से ही कर सकेंगे वीडियो कॉलिंग Reliance launches jio glass at its annual general meeting Jio ने लॉन्च किया स्मार्ट Glass, अब चश्मे से ही कर सकेंगे वीडियो कॉलिंग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/15233500/WhatsApp-Image-2020-07-15-at-6.01.00-PM.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रियल लिमिटेड की 43वीं Annual general meeting (AGM) में रिलायंस जियो ने ' Jio Glass' की घोषणा की है. आपको बता दें कि Jio Glass एक मिक्स्ड रियलिटी स्मार्ट ग्लास है जिसके जरिये वीडियो कॉलिंग करने की सुविधा मिलेगी. आपको बता दें कि Jio Glass में वर्चुअल असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिलेगा. कंपनी ने Jio Glass को खासतौर पर होलोग्राम कंटेंट के लिए पेश किया है. केबल की मदद से इसे स्मार्टफोन से इसे कनेक्ट किया जा सकता है. इस दिवाइस का वजन 75 ग्राम है.
Jio Glass के फीचर्स
इस इवेंट के दौरान में कंपनी ने इसका डेमो भी दिखाया, जियो ग्लास के जरिए आप बोलकर एक साथ दो लोगों को वीडियो कॉल कर सकते हैं. कंपनी ने इस प्रोडक्ट पर काम किया है, ताकि यूजर को हाईएस्ट क्लास विजुअल एक्सपीरियंस मिले. Jio का यह स्मार्ट Glass, 3D होलोग्राफिक विडियो कॉल सपॉर्ट के साथ आता है. विडियो कॉल के समय आप अपने साथी को 3D रूप में देख पायेंगे. आपको बता दें कि Jio Glass 25 ऐप्लिकेशंस सपॉर्ट करता है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप-JioMeet
43वीं Annual general meeting (AGM) में JioMeet के बारे में ईशा अंबानी ने बताया कि यह एक सस्ता और बेहद सुरक्षित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप है. यह असल जिंदगी की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि JioMeet को 50 लाख लोगों ने डाउनलोड किया. बता दें कि यह वीडियो मीटिंग एप है, जसे हाल ही में लॉन्च किया गया था. JioMeet एक क्लाउड आधारित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म है.
AGM में JioTV+ को भी पेश किया गया. इस सर्विस के जरिए कंपनी यूजर्स के टीवी देखने का अंदाज बदलने वाली है. यह खास टेक्नॉलजी पर काम करता है. इसमें दिए गए जियो रिमोट से आप आसानी से अपना फेवरिट कॉन्टेंट सर्च कर सकते हैं. जियो टीवी में हर जॉनर के प्रोग्राम मिलेंगे और इन्हें वॉइस कमांड देकर भी सर्च किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें
25 हजार रुपये से कम में खरीदें ये लेटेस्ट 43 इंच के स्मार्ट LED TV, जानिए फीचर्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)