नई दिल्ली: भारत में चीनी विरोध की भावनाओें का प्रतीक बन चुके 'रिमूव चाइना ऐप' को गूगल ने प्ले स्टोर से हटा दिया है. भारत में ये ऐप काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा था. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कुछ ही हफ्तों में 5 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका था. ऐप को 1.89 लाख रिव्यू और 4.9 स्टार मिल चुके थे.
'रिमूव चाइना ऐप' पिछले महीने की 17 तारीख को जारी किया गया था. उसके बाद भारतीयों के नजदीक ऐप का इस्तेमाल चीन के प्रति गुस्सा जाहिर करने के लिए होने लगा. यह ऐप देश में कई कारणों से लोकप्रिय होता रह. भारत-चीन सीमा पर बढ़ते तनाव और कोविड-19 महामारी के चलते हो रहा नुकसान अहम कारण माना गया.
गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया 'रिमूव चाइना ऐप'
भारतीय नागरिकों में पनप रहा चीन का विरोध लोगों की भावनाओं के साथ देखा गया. दावा किया गया कि इससे टिकटॉक और यूसी ब्राउजर जैसे कथित चीनी ऐप को डिलीट किया जा सकता है. हालांकि ऐप को बनाने वाले 'वन टच ऐप लैब्स' ने इसे शैक्षिक उद्देश्यों के लिये बनाने की बात कही थी. उसका ये भी कहना था कि ऐप डेवलपर्स व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए इसके इस्तेमाल करने का इरादा नहीं रखते हैं.
भारत में चीनी विरोध के तौर पर हो रहा था इस्तेमाल
इसके बावजूद गूगल ने रिमूव चाइना ऐप को अपने प्ले स्टोर से हटाने के बारे में नहीं बताया. उसने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि ऐप को आखिर प्ले स्टोर से डाउनलोड करने का विक्लप क्यों छीन लिया गया है और ना ही इस बात को साफ किया है कि दोबारा ये प्ले स्टोर पर मुहैया होगा या नहीं. जयपुर की कंपनी 'वन टच व चऐप लैब्स' ने अपने ट्वीट में इस बात को माना है कि इसके ऐप को गूगल ने प्ले स्टोर से सस्पेंड कर दिया है.