Dangerous Apps : डिजिटल युग में आजकल हमारे अधिकतर काम ऑनलाइन ही होते हैं, खासकर ऐप से. यही वजह है कि अधिकतर लोगों के स्मार्टफोन में आपको अलग-अलग कैटेगरी के कई ऐप मिल जाएंगे. इनमें कुछ ऐप तो वैलिड सोर्स यानी सिक्योर कंपनी के होते हैं, जिनसे हमें कोई खतरा नहीं होता है. वहीं कई ऐप ऐसे होते हैं, जिनसे हमारे फोन को खतरा रहता है. हम आपको बता रहे हैं कैटेगरी वाइज ऐसे ही कुछ ऐप के बारे में जो आपके स्मार्टफोन और आपकी प्राइवेसी के लिए खतरनाक हो सकते हैं और आपको इन्हें फौरन हटा देना चाहिए.


1. फोटो और वीडियो एडिटिंग ऐप


आजकल लोग अपनी फोटो को बेहतर बनाने, उन्हें एडिट करने के लिए अलग-अलग फोटो एडिटिंग ऐप डाउनलोड करते हैं. यहां आपको ध्यान रखना होगा कि बहुत कम फोटो एडिटिंग ऐप ही सिक्योर होते हैं. समय-समय पर ऐसे कई फोटो ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से बैन करता रहता है. ये ऐप्स आपकी प्राइवेसी के लिए खतरा हो सकते हैं. ऐसे में इन्हें हटाना ही समझदारी है. अब कैमरे में ही एडटिंग के कई ऑप्शंस मिल जाते हैं.


2. क्लीनर ऐप


अधिकतर लोग फोन को कूल करने, स्पीड बढ़ाने, जंक फाइल और Cache Memory को क्लियर करने के लिए अलग-अलग क्लीनर ऐप का सहारा लेते हैं, लेकिन इन ऐप से भी कई खतरे हैं. कई बार भारत सरकार भी इस तरह के ऐप पर रोक लगा चुकी है. इनमें से अधिकतर ऐप चाइनीज होते हैं. ये आपके फोन में कई परमीशन ले लेते हैं.


ये भी पढ़ें : Facebook: फेसबुक पर कैसे बनाएं अपना 2021 का पर्सनलाइज्ड कैलेंडर, ये हैं सभी स्टेप


3. कीबोर्ड ऐप


कई लोग अपने फोन में स्टाइलिश टाइपिंग एक्सपीरियंस के लिए अलग-अलग तरह के कीबोर्ड ऐप को इंस्टॉल कर लेते हैं. इस तरह के ऐप अपने फोन में न रखें तो बेहतर है. इससे आपको बहुत खतरा है. ये ऐप टाइपिंग के दौरान आपके बैंकिंग पासवर्ड और कुछ अन्य निजी जानकारियां जुटा सकते हैं.


4. फ्लैश लाइट ऐप


कई लोग अपने फोन में टॉर्च के मकसद से इस तरह के ऐप डाउनलोड कर लेते हैं. इस तरह के ऐप भी काफी खतरनाक होते हैं. ये आपके फोन से कई पर्सनल जानकारी चुरा लेते हैं. यहां आपको समझना होगा कि अधिकतर फोन इनबिल्ट टॉर्च का विकल्प दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें : Gmail Locked: अपना जीमेल अकाउंट रिकवर करने के लिए आपको पता होनी चाहिए ये बातें


5. फ्री एंटी वायरस ऐप


कई लोग फोन को सिक्योर रखने के लिए एंटी वायरस ऐप इंस्टॉल करते हैं. एंटी वायरस ऐप इंस्टॉल करना गलत नहीं है, लेकिन फ्री के चक्कर में कोई भी ऐप डाउनलोड करना खतरनाक हो सकता है. इस तरह के ऐप में सिक्योरिटी बड़ा इश्यू है. इसलिए फ्री एंटी वायरस ऐप डाउनलोड करने से बचें. अगर कर भी रहे हैं तो कंपनी जरूर देखें.