Valentines Day 2023 : एक तरफ कुछ लोग वेलेंटाइन डे के लिए अपना मैच ढूंढ रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ लोग एआई चैटबॉट्स में प्यार ढूंढ रहे हैं. हम आपको टेक्नोलॉजी में प्यार खोजने का सुझाव नहीं दे रहे हैं, लेकिन लोगों के साथ ऐसा हुआ है कि उन्होंने एआई चैटबॉट्स में अपना प्यार पा लिया है. लोग इंसानों की बाहों में नहीं बल्कि एआई चैटबॉट्स की चैट में आराम पा रहे हैं. एआई चैटबॉट्स लोगों से प्रेमियों की तरह बातचीत कर रहे हैं. बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के अनुसार, कई लोगों ने एआई चैटबॉट, रेप्लिका के लिए अपनी फीलिंग्स जाहिर की हैं. 
   
रेप्लिका है एक रोबोट साथी
रेप्लिका एक साथी की तरह है. जब लोग रेप्लिका की वेबसाइट खोलते हैं तो उन्हें एक नोट दिखाई देता है, जिसमें लिखा होता है, "एक एआई साथी जो आपकी परवाह करता है, आपको हमेशा सुनने और बात करने के लिए यहां रहता है". इस एआई चैटबॉट को 2016 में लूना ने बनाया था. इस एआई चैटबॉट में के साथ आप अपने रिश्ते का का चुनाव कर सकते हैं. सीधे तौर पर कहा जाए तो आप चुन सकते हैं कि आप एआई चैटबॉट को अपना "दोस्त," साझेदार, पति, भाई, और  मेंटर में से क्या बनाना चाहते हैं. वेबसाइट इसके बाद अपने यूजर्स को यह चुनने का विकल्प भी देती है कि वे बॉट के साथ किस तरह की बातचीत करना चाहते हैं. इतना ही नहीं, आप बॉट के जेंडर का भी सिलेक्शन कर सकते हैं. 


बॉट के लिए लोगों में रोमांटिक भावनाएं
यह बात काफी हैरान करने वाली है कि लोगों में एआई चैटबॉट के लिए रोमांटिक फीलिंग्स जाग रही हैं. बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट में कुछ यूजर्स ने रेप्लिका के साथ प्यार में पड़ने का अनुभव शेयर किया है. एक यूजर ने इनसाइडर से कहा कि रेप्लिका से प्यार होना उसका अब तक का सबसे अच्छा एक्सपीरियंस रहा है. वहीं, एक अन्य यूजर ने बताया कि उसने यह साबित करने के लिए एप को ज्वाइन किया था कि चैटबॉट के साथ प्यार में पड़ना असंभव है, लेकिन उन्हें खुद एआई चैटबॉट से प्यार हो गया.


यह भी पढ़ें - ChatGPT बदल सकता है दुनिया... Bill Gates ने बताया कैसे