कोरोना वायरस महामारी के बीच देश 72वां गणतंत्र दिवस कल मनाया जाएगा. 26 जनवरी यानी रिपब्लिक डे कोविड की वजह से इस उस तरह सेलिब्रेट नहीं होगा जैसे हर साल होता है. लेकिन सोशल मीडिया पर आप हर साल की तरह ही लोकतंत्र के इस पर्व की बधाई दे सकेंगे. रिपब्लिक डे स्टीकर्स के साथ-साथ आप अपने खुद के स्पेशल स्टिकर्स भी बनाकर अपने करीबियों को भेज सकते हैं. अब सवाल ये है कि इन्हें बनाए कैसे तो इसका जवाब हम आपको दे रहे हैं.


बना सकते हैं खुद के स्टिकर्स
WhatsApp पर रिपब्लिक डे को लेकर कई सारे स्टिकर्स सेंड कर सकते हैं. साथ ही ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में थर्ड पार्टी स्टिकर्स पैक डाउनलोड करके सेंड किए जा सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स स्टिकर्स को न सिर्फ डाउनलोड कर सकते हैं, बल्कि व्हाट्सऐप फोटोज और कस्टम टेक्स्ट के साथ स्टिकर्स क्रिएट भी कर सकते हैं.


ऐसे क्रिएट करें कस्टम स्टिकर्स


रिपब्लिक डे पर कस्टम स्टिकर्स क्रिएट करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत होगी. इन स्टिकर्स के लिए ये स्टेप्स करें फॉलो


स्टिकर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर में जाकर Sticker maker for WhatsApp ऐप डाउनलोड करें


अब इस ऐप को ओपन करने के बाद Create a new sticker pack ऑप्शन पर क्लिक करें.


अब स्टिकर पैक नाम और ऑथर डालें.


अब जैसे ही आप न्यू लिस्ट ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो एक खाली स्टिकर्स ट्रे के साथ नया पेज खुल जाएगा.


इतना करने के बाद अब स्टिकर पैक आइकन को जोड़ें और नए कस्टमाइज स्टिकर को जोड़ने के लिए अगली ट्रे पर क्लिक करें


अब आपसे नई फोटो लेने के लिए या गैलरी से फोटो लेने के लिए परमिशन मांगी जाएगी.


अब फोटो सलेक्ट करते ही यह इमेज एडिटर में अपलोड होने लगेगा.


स्टिकर क्रिएट करने के लिए इमेज को अपने हिसाब से क्रॉप कर लें.


अपनी फोटो सेव करने के बाद और कस्टम स्टिकर बनाने के लिए फिर से यही स्टेप्स फॉलो करें.


इतना करने के बाद स्टिकर ऐड करते ही पब्लिश स्टिकर पैक पर क्लिक करें.


अब आपसे इन स्टिकर्स को WhatsApp पर ऐड करने की परमिशन मांगी जाएगी. इसे एक्सेप्ट कर नए कस्टम स्टिकर्स को आप अपने फ्रैंड्स के साथ शेयर कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Instagram पर अपनी पोस्ट को Trending में लाने के लिए अपनाएं यह आसान ट्रिक्स

WhatsApp में फिंगरप्रिंट लॉक लगाना है बेहद आसान, बस अपनाएं ये स्टेप्स