How to Restore SMS : बेशक आजकल हम मैसेज (Message) और बातचीत के लिए व्हाट्सऐप (WhatsApp) और टेलीग्राम (Telegram) जैसे इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का ही इस्तेमाल करते हैं, लेकिन टेक्स्ट मैसेज अब भी कुछ काम के लिए जरूर होते हैं. ऐसे में इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. कई बार हमसे गलती से कोई जरूरी टेक्स्ट मैसेज डिलीट हो जाता है और हमें कोई और विकल्प नजर नहीं आता. इससे दिक्कतें भी होती हैं. आज हम आपको बताएंगे एक खास ट्रिक जिससे आप गलती से डिलीट हुए मैसेज (SMS) को दोबारा पा सकते हैं.


सॉफ्टवेयर के जरिए मिल सकता है बैकअप


अगर आपसे भी गलती से कोई जरूरी टेक्स्ट मैसेज (SMS) डिलीट हो गया है और आप उसे फिर से वापस पाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए एक सॉफ्टवेयर (Software) का सहारा लेना होगा. आपको सबसे पहले अपने लैपटॉप (Laptop) या डेस्कटॉप में Andoid Data Recovery सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा.


ये भी पढ़ें : Fast Charging Smartphone: भारत में ये हैं सबसे तेज चार्ज होने वाले स्मार्टफोन, जानिए कौन सा कितनी देर में हो जाता है चार्ज


इन स्टेप्स को करें फॉलो


एक बार जब लैपटॉप में Andoid Data Recovery सॉफ्टवेयर डाउनलोड हो जाए तो आपको आगे कुछ और स्टेप्स मैसेज के बैकअप के लिए करने होते हैं. आप नीचे बताई जा रहीं बातों का ध्यान रखें.



  • अपने स्मार्टफोन को USB केबल के जरिए लैपटॉप से कनेक्ट कर लें.

  • अब आपको लैपटॉप में जाकर Andoid Data Recovery सॉफ्टवेयर को खोलना होगा.

  • इसके बाद आपके सामने ऑप्शन आएगा कि आप किस डेटा को रिकवर करना चाहते हैं.

  • यहां पर आपको Messages के विकल्प पर क्लिक करना होगा. अब सॉफ्टवेयर डिलीट किए गए मैसेज को स्कैन करना शुरू कर देगा.

  • इस दौरान आप अब अपने स्मार्टफोन (SmartPhone) में आ जाएं. यहां FonePaw ऐप इंस्टॉल कर लें.

  • ऐप को खोलने के बाद मैसेज ऑप्शन पर अलाऊ करना होगा. अब आपको Scan Authorized Files पर क्लिक करना होगा.

  • अब आपके सामने डिलीट मैसेज का विकल्प आ जाएगा. इसे आपको रीस्टोर करना होगा.

  • इसके अलावा आपके पास मैसेज रीस्टोर करने के लिए SMS Backup & Restore ऐप का भी ऑप्शन है. यह ऐप हर एंड्रायड फोन को सपोर्ट करता है. यहां आपको टेक्स्ट मैसेज का बैकअप आसानी से मिल जाएगा.


ये भी पढ़ें : WhatsApp Update: वॉट्सऐप के इस फीचर से एक साथ कई ग्रुप कर पाएंगे मैनेज, जानिए कैसे करेगा काम