Free Fire Max: फ्री फायर मैक्स दुनिया के सबसे लोकप्रिय गेम्स में से एक है. इस गेम में गेमर्स एक मैप पर उतरते हैं और अंत तक जीवित रहने के लिए आपस में लड़ाई करते हैं, जो गेमर अंत तक जीवित रह जाता है, वही, इस गेम का विजेता बन जाता है. गरेना अपने इस गेम को मजेदार बनाने के लिए इसमें बहुत सारे खास इन-गेम गेमिंग आइटम्स भी मुहैया कराता है, जो गेमर्स के गेमिंग एक्सपीरियंस में चार-चांद लगा देते हैं.
सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले गेमर्स
इन्हीं कारणों के कारण इस गेम की लोकप्रियता इतनी ज्यादा हो गई है कि अब लोग इस गेम के जरिए लाखों-करोड़ों रुपये भी कमा रहे हैं. भारत के साथ-साथ विदेशों में भी फ्री फायर मैक्स खेलकर गेमर्स काफी पैसे कमा रहे हैं. हम अपने इस आर्टिकल में फ्री फायर मैक्स के कुछ ऐसे गेमर्स के बारे में बात करेंगे जो इस गेम से सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले गेमर्स हैं.
ध्यान दें: हम इस गेम में कुछ चुनिंदा गेमर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इस गेम के जरिए काफी पैसे कमाएं हैं. हम उनकी नेटवर्थ की डिटेल्स भी बताएंगे, लेकिन याद रखें कि इन गेमर्स की नेटवर्थ निरंतर अंतराल पर बदलती रहती है. इस कारण हम आपको इस आर्टिकल में सिर्फ एक अनुमानित नेटवर्थ के बारे में बताएंगे.
1. टेक्नो गेमर्ज़ (Techno Gamerz)
- देश: भारत
- नेटवर्थ (अनुमानित): $10 मिलियन से अधिक
भारत के इस गेमर्स का नाम काफी लोकप्रिय है. इनके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या लाखों में हैं. हालांकि, यह अपने चैनल फ्री फायर मैक्स के अलावा अन्य कंटेंट के बारे में भी बात करते हैं. इनकी गेमिंग ट्रिक्स और गाइट को गेमर्स काफी पसंद करते हैं. यह साल में 10 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा पैसे कमाते हैं.
2. टोटल गेमिंग (Total Gaming)
- देश: भारत
- नेटवर्थ (अनुमानित): $2 मिलियन से अधिक
भारत के इस गेमर के बारे में आपने जरूर सुना होगा. फ्री फायर मैक्स की दुनिया में इन्हें अज्जु भाई के नाम से जाना जाता है. इस गेमर का यूट्यूब चैनल टोटल गेमिंग के नाम से हैं और इनके सब्सक्राबर्स की संख्या भी लाखों में हैं. गेमर्स को यूट्यूब पर इनके गेमिंग कंटेंट काफी पसंद आते हैं. फ्री फायर मैक्स में इनका रिकॉर्ड भी काफी शानदार है. यह एक साल में 2 मिलियन डॉलर से भी अधिक पैसा कमाते हैं.
3. नूबू (Nouby)
- देश: मिस्र
- नेटवर्थ (अनुमानित): $1 मिलियन से अधिक
मिस्र देश के इस गेमर का नाम इस लिस्ट में नंबर-1 पर है. सोशल मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक नूबू ने फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स के जरिए काफी नाम और पैसा कमाया है. उनके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या लाखों रुपये में हैं. वो अपने स्पेशल गेमप्ले और गेमिंग ट्रिक के लिए जाने जाते हैं. नूबू ने कई टूर्नामेंट्स जीते हैं और कई ब्रांड्स के एंबेस्डर हैं. कुल मिलाकर, फ्री फायर मैक्स की वजह से आज की तारीख में वह काफी पैसे कमाते हैं और अनुमान के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 1 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा है.
4. राफेल (Rafael)
- देश: ब्राजील
- नेटवर्थ (अनुमानित): $800,000 से अधिक
फ्री फायर या फ्री फायर मैक्स की किसी भी लिस्ट में ब्राजील के किसी गेमर का नाम न हो, ऐसा होना संभव नहीं है. दरअसल, इस गेम को ब्राजील में काफी पसंद किया जाता है. वहां इस गेम से करोड़ों रुपये कमाने वाले हजारों गेमर्स हैं. उनमें से एक गेमर का नाम राफेल है, जिन्हें हमने अपनी इस लिस्ट में भी शामिल किया है. राफेल को उनके असाधारण गेमप्ले के लिए जाना जाता है. वह एक प्रोफेशन टीम का हिस्सा हैं और अभी तक कई टूर्नामेंट्स जीत चुके हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर्स हैं. उनकी कमाई के कई सोर्स हैं और एक अनुमान के मुताबिक उनकी वर्तमान नेटवर्थ 800,000 डॉलर से ज्यादा है.
5. एसके सबिर (SK Sabir)
- देश: भारत
- नेटवर्थ (अनुमानित): $500,000 से अधिक
एसके सबिर भी एक भारतीय फ्री फायर मैक्स खिलाड़ी हैं, जो अपने मनोरंजक कंटेंट के लिए जाने जाते हैं. वे अपने YouTube चैनल के माध्यम से लाखों रुपये कमाते हैं. SK सबिर ने कई टूर्नामेंट में भाग लिया है और एक लोकप्रिय स्ट्रीमर भी हैं.
यह भी पढ़ें:
Free Fire Max से अंधाधुंध पैसा कैसे कमाएं? इन 5 ऑनलाइन तरीकों से हर महीने होगी लाखों रुपये की कमाई!