Right To Repair : अब कहीं और ठीक करवा लिया खराब स्मार्टफोन और लैपटॉप, तो खत्म नहीं होगी वारंटी
Right To Repair Portal : भारतीय केन्द्र सरकार ने राइट टू रिपेयर पोर्टल की शुरुआत की है. इस पोर्टल की शुरुआत के साथ सरकार ने वारंटी और रिपेयर के कुछ नियमों में बदलाव किया है.
![Right To Repair : अब कहीं और ठीक करवा लिया खराब स्मार्टफोन और लैपटॉप, तो खत्म नहीं होगी वारंटी Right To Repair will allow you to Repair your smartphone and laptop to any authorised store Right To Repair : अब कहीं और ठीक करवा लिया खराब स्मार्टफोन और लैपटॉप, तो खत्म नहीं होगी वारंटी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/08/a3c63249019a74de588792847f12da941683529206122460_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Right To Repair : आज की दुनिया में स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं. हम कम्युनिकेशन, मनोरंजन और काम जैसे विभिन्न उद्देश्यों के लिए हर दिन इनका इस्तेमाल करते हैं. कभी-कभी, ये डिवाइस सही तरीके से काम करना बंद कर देते हैं या खराब हो जाते हैं. ऐसे में, काफी दिक्कत पैदा हो जाती है और हमें उन्हें ठीक करने की आवश्यकता होती है. अगर प्रोडक्ट वारंटी में होता है तो फ्री में रिपेयर हो जाता है. लेकिन, अगर प्रोडक्ट वारंटी में है और उसे कहीं और से रिपेयर कर लिया तो क्या? क्या तब भी वारंटी रहेगी?
अब तक कई लोगों को ऐसा ही लगता था कि अगर स्मार्टफोन, लैपटॉप या अन्य किसी प्रोडक्ट को वारंटी पीरियड के दौरान कहीं और ठीक करा लिया तो प्रोडक्ट की वारंटी खत्म हो जाएगी, लेकिन अब ऐसा नहीं है. खबर में पढ़िए क्या है राइट टू रिपेयर लॉ?
Right To Repair क्या है?
भारतीय केन्द्र सरकार ने Right to Repair Portal (https://righttorepairindia.gov.in/index.php) की शुरुआत की है. इस पोर्टल की शुरुआत के साथ सरकार ने वारंटी और रिपेयर के कुछ नियमों में बदलाव किया है. आप लिंक पर क्लिक कर पोर्टल पर पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं. हालांकि, खबर में हमने भी मोटी मोटी और आपके फायदे की बात बताई है.
इस पोर्टल का सबसे ज्यादा फायदा ग्राहकों को होगा. यह पोर्टल आपको अपने इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स से जुड़ी सभी इन्फो उपलब्ध कराता है. इस पोर्टल के अनुसार, अगर आपके प्रोडक्ट या डिवाइस में कोई खराबी आई है तो आप उसे ऐसी जगह से भी रिपेयर करवा सकते हैं, जो उस ब्रांड का ऑथोराइज्ड स्टोर नहीं है. ऐसे स्टोर से रिपियर करवाने पर आपके प्रोडक्ट की वारंटी खत्म नहीं होगी. इससे आपका समय बच सकेगा और आपको चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे.
पोर्टल पर मिलेगी पूरी जानकारी
Right to Repair पोर्टल आपको ऑथोराइज्ड पार्टी रिपेयर प्रोवाइडर्स की डिटेल्स देगा. आप पोर्टल से जानकारी लेकर अपने प्रोडक्ट को पास के रिपेयर सेंटर से रिपेयर करवा सकते हैं. ऐसा करने से आपके स्मार्टफोन, लैपटॉप सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट की वारंटी खत्म नहीं होगी. पोर्टल पर आपको कई तरह की सर्विसे मिल जाएंगी, जिनमें प्रोडक्ट रिपेयर और मेंटेनेंस, पार्ट रिप्लेसमेंट और वारंटी आदि शामिल हैं.
वारंटी कब खत्म होगी?
आपको इस बात का ध्यान रखना है कि अगर आप प्रोडक्ट में कोई लोकल या डुप्लीकेट पार्ट लगवा लेते हैं तो प्रोडक्ट की वारंटी खत्म हो जाएगी.
यह भी पढ़े - Instagram: बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के आप डाउनलोड कर सकते हैं इंस्टाग्राम रील्स, जानें क्या है तरीका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)