Mobile Apps Security Risks : आज आप इस बात से बिल्कुल अंजान नहीं हैं कि साइबर क्राइम (Cyber Crime) बहुत तेजी से बढ़ रहा है. बहुत तरीके के वायरस (Virus) के जरिए ये हमारी प्राइवेसी (Privacy) और आइडेंटिटी (Identity) को नुकसान पहुंचाते हैं. नॉर्मली हम लोग अपने लैपटॉप या कंप्यूटर सिस्टम का इस्तेमाल करके उसे Shut Down कर देते हैं मगर ऐसा हम लोग अपने स्मार्टफोन के साथ नहीं करते. जबकि आजकल मोबाइल फोन हम लोग हर चीज के लिए इस्तेमाल करते हैं.


हमारे बैंक डिटेल्स हों या आधार कार्ड की जानकारी सभी कुछ मोबाइल्स से कनेक्टेड होता है. यहां तक कि डॉक्टर्स का अपॉइंटमेंट लेना हो या खाना ऑर्डर करना हो सभी कुछ ऐप्स के जरिए किया जाने लगा है. तो ऐसे में जरूरी हो जाता है कि हम अपने मोबाइल्स को प्रोटेक्शन सॉफ्टवेयर के द्वारा प्रोटेक्टेड (Protected) रखें. मार्केट में ऐसे बहुत से सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं जो आपके मोबाइल डेटा को सुरक्षा देते हैं और आपको किसी खतरे के लिए अलर्ट भी करते हैं.


जानें Mobile Risks के बारे में


एक साल पहले एक सर्वे हुआ था जिसके अनुसार यह खबर सामने आई है कि एक आम भारतीय के मोबाइल में लगभग 48 ऐप्स होते हैं. और ज्यादातर लोग इन ऐप्स को इंस्टॉल और यूज करने के बाद लॉगआउट नहीं करते हैं, और इन ऐप्स को दी गई Permissions से भी अंजान होते हैं. आप अनजाने में कैमरा, लोकेशन, माइक्रोफोन आदि का एक्सेस (Access) ऐप को दे देते हैं जबकि वो जरूरी भी नहीं होता.


यही वजह होती है कि अचानक आपको एड्स दिखने शुरू हो जाते हैं क्योंकि ऐप्स आपकी कन्वर्सेशन (Conversation) और ब्राउजर हिस्ट्री (Browser History) ट्रैक कर रहा होता है. इसके लिए जरूरी है कि आप अपने फोन में एक एडवाइजर ऐप (Adviser App) इंस्टॉल करें ताकि टाइम टू टाइम ऐप आपके माइक्रोफोन और कैमरा के एक्सेस को लेकर आपको अलर्ट करती रहे.


ऑनलाइन ध्यान देने वाली बातें


इस बात का ध्यान दें कि कभी भी बिना प्रामाणिकता जाने अपने मोबाइल में कोई ऐप डाउनलोड न करें. इसकी वजह यह है कि इसमें कुछ Embedded Malware की वजह से हैकर्स आपके कीबोर्ड का एक्सेस ले सकते हैं और आप जो भी पासवर्ड टाइप करते हैं, वह जान जाते हैं कि आपने कौन सी keys टाइप की हैं और आपका पासवर्ड हैक हो जाता है. इसी के साथ हम आपको यह भी सलाह देते हैं कि किसी भी ऑनलाइन प्रोफाइल पर आपको ट्रस्ट नहीं करना चाहिए. कहने का मतलब है की कनेक्टिविटी क्रिएट करने से पहले प्रोफाइल को अच्छे से इन्वेस्टिगेट कर लें.


ये भी पढ़ें-


Best Android Phone: इस फ़ोन को क्यों कहा जाता है बेस्ट एंड्राइड फ़ोन ? कीमत से लेकर सब कुछ है बेस्ट


Oppo A57e भारत में हुआ लॉन्च, केवल 13999 की कीमत में मिलेगी 33W फास्ट चार्जिंग