RO Waste Water Collector: दुनिया के कई हिस्सों में पानी एक गंभीर समस्या बनी हुई है. लोगों को हमेशा पानी की बचत करने की सलाह दी जाती है. भारत में ही कई शहरों में पानी की क्वालिटी इतनी खराब है कि लोग आरओ वाटर प्यूरीफायर लगाने पर मजबूर हो रहे हैं. आरओ वाटर प्यूरीफायर पानी को शुद्ध बनाने का काम करता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आरओ वाटर प्यूरीफायर पानी को शुद्ध करने के साथ साथ पानी बर्बाद भी करता है. 


दरअसल, आपके घर में लगा आरओ वाटर प्यूरीफायर सिस्टम पानी को साफ करते समय कई लीटर पानी बाहर निकालता है, जिसे बेकार समझा जाता है. इस पानी को लोग यूज नहीं करते. आरओ के इस पानी को आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए, जानते हैं इसका इस्तेमाल आप किन चीजों में कर सकते हैं. 


क्या है आरओ वेस्ट वाटर?


आरओ (रिवर्स ऑस्मोसिस) प्यूरीफायर पानी को साफ करने का एक प्रोसेस है. इस प्रोसेस में पानी में मौजूद गंदगी/अशुद्धियों को अलग कर दिया जाता है और फिर साफ पानी मिलता है. लेकिन साफ पानी के चक्कर में कुछ पानी बर्बाद भी होता है और इसे ही वेस्ट वाटर कहते हैं. 


आरओ वेस्ट वाटर पोर्टेबल कलेक्टर क्या है?


बता दें कि आरओ वेस्ट वाटर पोर्टेबल कलेक्टर एक ऐसा डिवाइस है जिसे आरओ प्यूरीफायर से निकलने वाले वेस्ट वाटर को जमा करने के लिए किया जाता है. यह एक पोर्टेबल डिवाइस होता है, जिसे एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जा सकते हैं. आरओ का बेकार पानी इसमें जमा रहता है. 


कीमत में हो सकता है अंतर


आप इस पोर्टेबल डिवाइस को अपने आसपास के बाजार या अमेजन-फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. इसकी कीमत अलग-अलग ब्रांड और मॉडल के अनुसार अलग अलग हो सकती है.


ये भी पढ़ें-


Watch: गूगल के रोबोट ने खूब छुड़ाए पसीने, खेला ऐसा टेबल टेनिस कि देखते रह गए खिलाड़ी