नई दिल्ली: मोस्ट पॉपुलर नेविगेशन टूल गूगल मैप्स जल्द अपने यूजर्स के लिए एक नया ''लाइटिंग'' फीचर पेश करने वाला है. जो खास तौर से पैदल चलने वालों के बहुत काम आएगा. एक्सडीए डेवलपर्स के मुताबिक इंटनेट सर्च इंजन जाएंट गूगल अपने इस नये फीचर पर काम कर रहा है जो गूगल मैप्स पर लेयर के रूप में दिखेगा और लाइटिंग के नाम से ही जाना जाएगा.
गूगल के इस फीचर पर वो सड़के या गलियां साफ-साफ देखी जा सकेंगी जिनमें भरपूर लाइट्स हों. डेवलपर्स का दावा है कि गूगल मैप्स ऐसी सड़कों और गलियों को यलो कलर में हाइलाइट करेगा जो बकायदा रौशन हों.
हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि ये फीचर कैसा होगा. और यूजर्स इसे कब इस्तेमाल कर पाएंगे. गूगल की तरफ से इसे लेकर कोई एलान नहीं किया गया है.
हाल ही में गूगल ने एलान किया है कि वो अपने मश्हूर प्लेटफार्म गूगल मैप में एक नया फीचर जोड़ने जा रहा है. इस फीचर के ज़रिए अब गूगल मैप पर किसी भी लोकल गाइड के प्रोफाइल को फॉलो किया जा सकता है. लोकल गाइड को फॉलो करने के लिए उनके प्रोफाइल पर फॉलो का ऑप्शन होगा जिसको प्रेस करके आप उनके फॉलोअर बनकर जानकारी ले सकते हैं.
ये एक ऐसा फीचर है जिसपर आप अपने पसंद के लोगों को फॉलो करते हैं. गूगल के इस कदम से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि गूगल मैप अब पूरी तरह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनने की राह पर है. ये फीचर कितना कामयाब होगा, ये थोड़े समय बाद पता चल जाएगा.
Vivo U20 की सेल आज, मिल रहे हैं ये खास ऑफर्स, जानिए
आ चुका है मार्केट में स्मार्ट पर्स, मोबाइल चार्जर, जीपीएस जैसी सुविधाओं से होगा लैस
Reliance Jio यूजर्स को तोहफा, वापस आए 149 और 98 वाले सस्ते प्लान्स