Robofood Project: आज के समय में ऐसा कोई काम नहीं है जो रोबोट न कर सकें. रोबोट वो सारे काम कर कर रहे हैं जो इंसान कर सकते हैं. टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा एडवांस हो गई है कि रोबोट्स इंसानों की तरह सोच भी सकते हैं. लेकिन क्या कभी आपके मन में ये बात आई है कि इंसान आने वाले समय में रोबोट्स को खा भी सकेंगे. शायद नहीं आई होगी पर ये सच है. आने वाले समय में आप रोबोट्स को खा भी सकेंगे.


स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी लॉजेन के वैज्ञानिक ऐसे ही एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जिसमें वो ऐसे रोबोट्स पर काम कर रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करने के बाद आप उन्हें खा सकें.सुनने में काफी अटपटा लगेगा लेकिन ये सच है. रोबोफूड नाम के इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य खाद्य सामग्री से ऐसे रोबोट बनाना है, जो की आपके काम को आसान बनाए बल्कि उसको खाकर आपको पोषण भी मिल सके. अगर वैज्ञानिक इस प्रोजेक्ट में सफल हो जाते हैं तो उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक कचरे को काफी हद तक कम किया जा सकेंगा. 


क्या है रोबोफूड प्रोजेक्ट? 


वैज्ञानिकों का इस प्रोजेक्ट पर काम करने का एक ही उद्देश्य है, कि रोबोट्स में मेकेनिकल कमपोनेट्स की जगह ऐसी खाने वाली चीजें लगाई जा सकें. जिसे लोग बाद में खा भी सकें. आसान भाषा में बोलें तो रोबोट्स को बनाने में फोम के लिए चावल की कुकीज़ और नमी से बचाने के लिए चॉकलेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. जिसे बाद में खाया भी जा सकता है. 


पहले भी हो चुका है खाद्य सामग्री का इस्तेमाल


ये पहली बार नहीं है कि जब वैज्ञानिक ऐसे किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हों. इससे पहले भी खाद्य सामग्री का इस्तेमाल ड्रोन बनाने में किया जा चुका है. 2022 में वैज्ञानिकों ने चावल कुकी से ड्रोन बनाया था. इसके अलावा 2023 में राइबोफ्लेविन और क्वेरसेटिन का इस्तेमाल करके खाद्य बैटरी भी बनाई गई है. 


प्रोजेक्ट में आने वाली चुनौतियां


वैज्ञानिकों के लिए इस प्रोजेक्ट में सबसे बड़ी चुनौती ऐसे सामग्री को बनाना है जो कि कॉम्पोनेट्स में काम आने के साथ खाई भी जा सके. इसके अलावा खाद्य सामग्री का इस्तेमाल करने से रोबोट्स के जीवनकाल पर क्या असर पड़ेगा. ये भी देखना होगा, और सबसे जरूरी की रोबोट का स्वाद लोगों के खाने के लायक कैसे बनाया जाए.


यह भी पढ़ें:-


बुरा फंसे Elon Musk! इस 'Deepfake' वीडियो में दे रहे क्रिप्टो स्कैम को बढ़ावा, फिर हुआ ये