आजकल कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. ऐसे में झाड़ू-पोछा करना काफी मुश्किल भरा काम होता है. ऐसे मौसम में ठंडी चीजों पर और ठंडे पानी में हाथ डालने से पहले सोचना पड़ता है. इसके अलावा आजकल लोगों के पास समय की कमी है, जिसके चलते वे घर में साफ-सफाई के लिए ज्यादा टाइम नहीं दे पाते हैं. इसी दिक्कत को दूर करने के लिए साफ-सफाई करने वाले कई डिवाइस आते हैं. आज हम आपके लिए रोबोट वैक्यूम क्लीनर की लिस्ट लेकर आए हैं, जो कुछ ही मिनटों में झाड़ू-पोछे का काम निपटा देते हैं. अमेजन-फ्लिपकार्ट पर ये भारी छूट के साथ मिल रहे हैं.
ECOVACS DEEBOT N20 PRO Robotic Vacuum Cleaner
यह कटिंग एज टेक्नोलॉजी और स्मार्ट ऐप कंट्रोल के साथ आता है. इसे खास तौर पर भारतीय घरों के लिए डिजाइन किया गया है और यह टाइल, वूडन, कारपेट और मार्बल आदि को अलग-अलग तरह से हैंडल करता है. यह कोनों वाली जगहों को भी साफ करने में सक्षम है. इसमें 8000 PA की सक्शन पावर मिलती है, जो धूल-मिट्टी और कचरे आदि को आसानी से उठा लेती है. एक बार चार्ज करने पर यह 5 घंटे तक चल सकता है. अमेजन पर यह 72 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 27,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
dreame D10 Plus Gen 2 Robot Vacuum Cleaner
इसमें 6000 Pa की सक्शन पावर मिलती है. इसे 4 लेवल में एडजस्ट किया जा सकता है. यह 2 इन 1 वैक्यूमिंग और मॉपिंग फंक्शन के साथ आता है. इसमें 4 लीटर डस्ट बैग कैपेसिटी मिलती है, जिससे लगभग 3 महीनों तक बिना किसी मैन्युअल एफर्ट के क्लीनिंग की जा सकती है. इसमें इंटेलीजेंट पाथफाइंडर टेक्नोलॉजी है, जिसकी मदद से यह किसी ऑब्जेक्ट से टकराए बिना क्लीनिंग कर सकता है. इसे ऐप से कंट्रोल किया जा सकता है. अमेजन पर यह 84 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 27,999 रुपये में उपलब्ध है.
Xiaomi Robot Vacuum Cleaner X10
शाओमी के इस वैक्यूम क्लीनर में LDS लेजर नेविगेशन टेक्नोलॉजी मिलती है. यह घर का लेआउट ध्यान में रखते हुए मैप बनाता है और उस हिसाब से सफाई करता है. इसकी सक्शन पावर 4000Pa है. इसका 2 इन 1 वैक्यूम मॉप डिजाइन धूल को पूरी तरह हटा देता है. इसमें 5200mAh की बैटरी आती है, जो स्टैंडर्ड मोड में लगभग 4 घंटे तक चल सकती है. अमेजन से इसे 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस पर 58 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
क्या UPI पिन डालते ही उड़ जाएगा पैसा? Jumped Deposit Scam पर NPCI ने दी सफाई