Rose Day 2023 : हर साल 7 फरवरी को रोज डे मनाया जाता है. इस दिन कपल्स एक दूसरे को गुलाब देते हैं. खास तौर पर लाल गुलाब का इस्तेमाल किया जाता है. रोज डे पर दिया गया वो लाल गुलाब शुरुआत में तो बहुत सुंदर लगता है, लेकिन फिर कुछ दिन बाद मुरझा जाता है. हम आपको इस खबर में एक ऐसे लाल गुलाब के बारे में बताने जा रहे हैं जो मुरझाएगा नहीं और साथ में आप इसे एक शो पीस की तरह भी इस्तेमाल कर पाएंगे.


यह गुलाब देखने में भी काफी शानदार लगता है. इतना ही नहीं, इसकी कीमत भी ज़्यादा नहीं है. अगर आप अपने पार्टनर का यह रोज डे खास बनाना चाहते हैं तो आप उन्हें यहां बताया गया खास गुलाब गिफ्ट कर सकते हैं. आपके पार्टनर इस गुलाब को सालो साल अपने पास संभाल कर रख सकते हैं. आइए जानते हैं कि इस खास गुलाब की कीमत क्या है और आप इसे कहां से खरीद सकते हैं. 


24K Gold Rose With Gift Box


यह गुलाब लाल और गोल्ड 2 कलर के कॉम्बिनेशन के साथ आता है. यह दोनों कलर इसके लुक को काफी शानदार बनाते हैं. आपके पार्टनर को गिफ्ट करने के लिए यह एक शानदार गिफ्ट है. यह एक सुंदर गिफ्ट बॉक्स में आता है. मेटल पर 24 कैरेट गोल्ड प्लेटिंग के कारण यह एक आकर्षक लुक देता है. इसकी कीमत भी किफायती है. आपको यह गुलाब आसानी से लगभग 250 रुपये में मिल जाएगा. आप इसे अमेजन, फ्लिपकार्ट और और IGP.Com से आसानी से खरीद सकते हैं. यहां हम आपको सभी का लिंक भी दे रहे हैं. 


IGP.Com के लिए : Artificial Gold Plated Red Rose


अमेजन के लिए : INTERNATIONAL GIFT Red Rose Flower with Golden Leaf


फ्लिपकार्ट के लिए : Gold Rose Artificial Flower


अन्य गिफ्ट


इसके अलावा, इन प्लेटफार्म पर रोज डे के लिए और भी खास गिफ्ट हैं, जिनमें Rose With A Message In The Box और Rose Day Gift Combo आदि शामिल हैं. आप इन्हें भी ट्राई कर सकते हैं.  


यह भी पढ़ें - आस-पास नहीं मिल रहा गुलाब तो इन वेबसाइट से करें ऑर्डर, आज ही रात में पहुंच जाएगा पार्टनर के घर गिफ्ट