आस-पास नहीं मिल रहा गुलाब तो इन वेबसाइट से करें ऑर्डर, आज ही रात में पहुंच जाएगा पार्टनर के घर गिफ्ट
Valentines Day 2023 : यहां हमने कुछ वेबसाइट के बारे में बताया है, जिनसे आप रोज डे पर गुलाब मंगा सकते हैं. बताई कई कई वेबसाइट सेम डे डिलीवरी भी करती हैं.
Rose Day 2023 : 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरू हो रहा है. 7 फरवरी को गुलाब का दिन या रोज़ डे है. इस दिन कपल्स एक दूसरे को गुलाब देते हैं. पहले लोग गुलाब खरीदने के लिए बाज़ार जाते थे, लेकिन आज के समय में होम डिलीवरी ने इस काम को भी आसान कर दिया है. खाने -पीने या प्रोडक्ट से अलग अब गुलाब की भी डिलीवरी की जाने लगी है. यहां हम आपको ऐसी ही कुछ वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आप गुलाब को घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं. ये वेबसाइट खास तौर पर उन लोगों के बड़े काम की हैं, जो कपल्स लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं. ऐसे में, वो अपने पार्टनर को ऑनलाइन गुलाब भिजवा सकते हैं.
फ्लावरौरा (Floweraura)
फ्लावरौरा में रोज़ डे के लिए गुलाब के कई ऑप्शन हैं. कीमत की बात की जाए तो वेबसाइट पर 400 रुपये से कीमत की शुरुआत होती है. यह वेबसाइट रोज डे पर सेम डे डिलीवरी दे रही है. फ्लावरौरा की अंतरराष्ट्रीय सेवाएं भी हैं.
Ferns & Petals (fnp)
फर्न्स एंड पेटल्स अपनी गिफ्टिंग के लिए मशहूर वेबसाइट है. आप रोज़ डे पर ऑनलाइन गुलाब खरीदने के लिए fnp का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस वेबसाइट की सर्विस भारत के सभी टियर-1 और टियर-2 शहरों में हैं. वेबसाइट एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट्स पर 70 फीसदी का डिस्काउंट भी दे रही है.
IGP.com
IGP नाम की वेबसाइट के पास रोज़ डे पर और वेलेंटाइन वीक के लिए काफी अच्छा कलेक्शन है. इसके साथ ही, यह वेबसाइट आपको कई डिलीवरी ऑप्शन देती है.
Bloomsvilla
यह एक ऑनलाइन फ्लावर शॉप है. इस वेबसाइट पर सिर्फ गुलाब ही नहीं, बल्कि आपको कई तरह के फूलों के ऑप्शन मिल जाएंगे. वेलेंटाइन वीक के लिए ऑनलाइन गुलाब के साथ अन्य फूल खरीदने के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है.
CityFlowers
अगर इस महीने आपका बजट कम है तो फिक्र न करें. सिटीफ्लॉवर वेबसाइट कम कीमत में फूलों के कई ऑप्शन अपने यूजर्स को देती है. हालांकि, इस वेबसाइट पर आपको अपना ऑर्डर कम से कम एक दिन पहले प्री-बुक करना होगा.
अन्य एप
अगर आपको ऊपर बताई गई वेबसाइट किसी वजह से पसंद नहीं आती हैं तो आप WINNI, My Flower Tree, PhoolWala, Interflora और PrettyPetals को ट्राई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - कैजुअल या लॉन्ग टर्म.. Valentine Week के लिए ऐसे ढूंढें अपनी पसंद का पार्टनर, ये ऐप्स आयेंगी काम