Vivo V23 Pro 5G के आने की उड़ी अफवाह, लॉन्च से पहले ही लीक हुए Features, जानें इस फोन में क्या है खास
भारत में लॉन्च हुए Vivo V23 Pro 5G को अभी कुछ ही महीने बीते हैं, वहीं वीवो की इस सीरीज के एक और फोन Vivo V25 Pro 5G के मार्केट में आने की चर्चा तेज हो गई है.
![Vivo V23 Pro 5G के आने की उड़ी अफवाह, लॉन्च से पहले ही लीक हुए Features, जानें इस फोन में क्या है खास Rumors About The Arrival Of Vivo V23 Pro 5G, Features Leaked Before Launch, Know What Is Special In This Smartphone Vivo V23 Pro 5G के आने की उड़ी अफवाह, लॉन्च से पहले ही लीक हुए Features, जानें इस फोन में क्या है खास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/26/abd014457ab114f217fc209739dd635b_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ऐसी चर्चा हो रही है कि Vivo V25 Pro 5G को IMEI डेटाबेस पर देखा गया है, जिसका मतलब है कि हो सकता कंपनी जल्द ही इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है. अगर यह फोन मार्केट में आ जाता है तो ये वीवो के Vivo V23 Pro 5G की जगह ले सकता है, जिसे इस साल जनवरी में भारत में लॉन्च किया गया था. रिपोर्ट में वीवो वी25 प्रो 5जी के कथित रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन भी शामिल हैं. अभी तक वीवो ने इस स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. IMEI सर्टिफिकेशन में भी इस हैंडसेट का कोई स्पेसिफिकेशंस शामिल नहीं है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo V25 Pro 5G IMEI डेटाबेस पर देखा गया. कहा जा रहा है कि वीवो के इस स्मार्टफोन में V2158 मॉडल नंबर है. रिपोर्ट में आगे ये भी कहा गया है कि यह स्मार्टफोन 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च हो सकता है. वीवो वी25 प्रो 5जी Vivo V23 Pro 5G का रिप्लेसमेंट हो सकता है.
Vivo V25 Pro 5G की स्पेसिफिकेशंस:
Vivo V23 Pro 5G में 6.56-इंच का Full HD + (1,080×2,376 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है. यह मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 SoC द्वारा ओपरेटेड हो सकता है. जो 12GB तक रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज आ सकता है. कैमरे की बात करें तो यह स्मार्टफोन 108-मेगापिक्सेल प्राइमर सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से पैक हो सकता है. पीछे की तरफ 8MP और 2MP का सेकेंडरी सेंसर भी है. सेल्फी के लिए यह एक डुअल-कैमरा सेटअप के साथ देखने को मिल सकता है, जिसमें 50-MP का प्राइमरी शूटर और 8-MP का वाइड-एंगल सेंसर शामिल है.
इस स्मार्टफोन के इन फीचर्स को भी जानें:
Vivo V23 Pro 5G में 4,300mAh की बैटरी देखने को मिल सकती जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. यह 5जी, 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी, यूएसबी ओटीजी और ब्लूटूथ वी5.2 कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ आता है. एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर (Under-display fingerprint sensor) भी है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 पर फनटच ओएस 12 स्किन के साथ टॉप पर चलता है. इसका डाइमेंशन 159.46x73.27x7.36mm है और वजन 171g है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)