एक्सप्लोरर
Advertisement
Whatsapp Tricks: अपने स्मार्टफोन से चलाएं दो व्हाट्सएप अकाउंट, बहुत आसान है तरीका
अगर आप चाहें तो अपने स्मार्टफोन में दो अलग-अलग WhatsApp अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ खास स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
मैसेंजिंग एप WhatsApp आज कल हर किसी के स्मार्टफोन्स में होता है. WhatsApp यूजर्स घंटों इस पर बिताते हैं. तमाम तस्वीरें, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स इस पर बड़े पैमाने पर शेयर किए जाते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप्स आज सूचनाओं के आदान-प्रदान का बहुत बड़ा जरिया बन गया है. ऐसे में अगर आपको अपने स्मार्टफोन में दो व्हाट्सएप अकाउंट इस्तेमाल करने का मौका मिल जाए तो कैसा रहेगा. जी हां अगर आप चाहें तो अपने स्मार्टफोन में दो अलग-अलग WhatsApp अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ खास स्टेप्स को फॉलो करना होगा. आइये जानते हैं वो स्टेप्स क्या हैं-
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं.
- नीचे की तरफ स्क्रॉल करें.
- ऐप्लिकेशन और परमिशन पर आपको टैप करना होगा.
- यहां आपको एप क्लोन फीचर दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है.
- अब व्हाट्सएप पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही WhatsApp का क्लोन बन जाएगा.
- आप अपने एक डिवाइस पर दूसरे नंबर से व्हाट्सएप चला सकेंगे
क्या आप जानते हैं WhatsApp का नया फीचर
- बता दें WhatsApp ने एक खास अपडेट जारी किया है.
- यह नया अपडेट WhatsApp ग्रुप कॉलिंग के लिए है.
- नए अपडेट के तहत ग्रुप कॉलिंग आसानी हो जाएगी.
- नए अपडेट के बाद यूजर्स देख सकेंगे कि आखिर कितने लोग ग्रुप कॉल से जुड़े हैं और कितने नहीं.
- इस फीचर से गूगल मीट और जूम जैसे वीडियो कॉलिंग ऐप को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है.
- अब तक व्हाट्सएप ग्रुप कॉल में तभी शामिल हो सकते थे, जब कॉल की शुरुआत होती थी. ग्रुप कॉल के दौरान ही एक यूजर दूसरे को जोड़ सकता था. यदि यूजर कॉल मिस कर दे, तो उसे दोबारा कॉल से जोड़ने का ऑप्शन नहीं मिलता था.
- ऐसा करने के लिए ग्रुप कॉलिंग के दौरान किसी मेंबर को एड करने की रिक्वेस्ट भेजनी होती था. लेकिन नए फीचर के आने से ग्रुप कॉल को मिस करने पर भी दोबारा कनेक्ट कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें:
WhatsApp New Feature: अब आसानी से iOS से एंड्रॉयड में ट्रांसफर होगी चैट, WhatsApp ला रहा ये खास फीचर
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion