यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद अमेरिका और उसके सहयोगी देशों द्वारा रूस पर तमाम तरह के प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं. कई बड़ी कंपनियों ने भी रूस को लेकर कई अहम फैसले किए हैं. अब प्रतिबंध लगाने के सिलसिले में दिग्गज टेक कंपनी गूगल का भी नाम जुड़ गया है. गूगल ने रूस के आरटी (RT) और कई दूसरे टीवी चैनलों पर यूट्यूब से होने वाली कमाई पर बैन लगा दिया है.


फेसबुक ने भी लगाई है ऐसी ही रोक


रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल की ओर से यह महत्वपूर्ण फैसला शनिवार को लिया गया. इसके तहत गूगल ने रूस के स्वामित्व वाले आरटी और दूसरे चैनलों को यूट्यूब पर उनके वीडियो व्यू और उस पर आने वाले विज्ञापन से होने वाली कमाई से रोक दिया है. बता दें कि कुछ इसी तरह का फैसला मेटा ने भी अपने फेसबुक प्लेटफॉर्म के लिए लिया है. फेसबुक ने रूस के किसी भी मीडिया हाउस के फेसबुक को इस्तेमाल करते हुए कमाई करने पर रोक लगा दी है.


रूस फेसबुक और ट्विटर पर लगा चुकी है प्रतिबंध


बता दें कि रूस ने एक दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और ट्विटर पर आंशिक प्रतिबंध लगा दिया था. यह प्रतिबंध कब तक रहेगा, इसे लेकर स्थिति साफ नहीं है. रूस का कहना है कि यह देश की सुरक्षा के लिए जरूरी है.


ये भी पढ़ें


Russia-Ukraine War LIVE: यूक्रेन के 1.2 लाख नागरिकों ने सीमापार कर पोलैंड में ली शरण, जर्मनी ने रूस के लिए बंद किया अपना हवाई मार्ग


Russia-Ukraine War: कभी कॉमेडियन थे वोलोडिमिर जेलेंस्की, अब हैं यूक्रेन के असली हीरो