Fined on Google : वैसे तो गूगल (Google) आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर अलर्ट रहता है, लेकिन कई बार कुछ चीजें ऐसी हो जाती हैं कि कंपनी को भारी जुर्माना (Fined) भी झेलना पड़ता है. एक बार फिर कंपनी इस तरह के जुर्माने की वजह से सुर्खियों में है. यह जुर्माना छोटा-मोटा नहीं, बल्कि पूरे 735 करोड़ रुपये का है. यह फाइन कंपनी पर मॉस्को की एक अदालत ने लगाया है. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं पूरा मामला.
पूरे मामले को ऐसे समझें
रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस में सोशल मीडिया (Social Media) और इंटरनेट (Internet) कंटेंट पर पिछले कुछ समय से काफी सख्ती की जा रही है. इसे रूस सरकार द्वारा इंटरनेट पर कंट्रोल के रूप में देखा जा रहा है. कंटेंट को लेकर कई टेक कंपनियों (Tech Company) पर जुर्माना लग चुका है. इस बीच वहां की सरकार ने गूगल से कुछ अवैध कंटेंट हटाने को कहा था, लेकिन गूगल ने ऐसा नहीं किया. इसके बाद मॉस्को की एक अदालत ने गूगल (Google) पर 7.2 बिलियन रूबल यानी करीब 735 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा दिया. यह जुर्माना कंपनी के सालाना रूसी कारोबार के प्रतिशत के आधार पर वसूला गया है. यह करीब 8 फीसदी है, इसलिए जुर्माने की राशि इतनी अधिक हो गई है. रूस में यह इस तरह का सबसे बड़ा रेवेन्यू बेस्ड जुर्माना है.
क्या कहना है गूगल का
इस जुर्माने के बाद गूगल (Google) का कहना है कि वह कोर्ट (Court) के फैसले को स्टडी करने के बाद आगे की रणनीति को लेकर कोई फैसला करेगी. अगर जरूरत पड़ी तो वह हायर कोर्ट में अपील करेगी.
क्या चाहती है रूसी सरकार
दरअसल रूस में टेक कंपनियों को ऐसे पोस्ट डिलीट करने के आदेश दिए गए हैं, जिनमें ड्रग अब्यूज से लेकर घरेलू हथियारों और विस्फोटकों से जुड़ी जानकारी का प्रचार किया गया है. पिछले दिनों इसी मसले पर फेसबुक (Facebook) पर भी जुर्माना लगा था. फेसबुक ने जुर्माने के रूप में 1.7 करोड़ रूबल (करीब 1.73 करोड़ रुपये) का भुगतान किया था. मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम (Telegram) पर भी 1.5 करोड़ रूबल (करीब 1.53 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगा था.