फोन गुम या चोरी हो जाने पर ऐसे करें बैंक डिटेल्स की सुरक्षा, लापरवाही अकाउंट करा सकती है खाली
अगर आपका फोन गलती से कभी गुम या चोरी हो जाए तो आप कैसे अपनी बैंक डिटेल्स की सुरक्षा कर सकते हैं आज वो जानिए.
स्मार्टफोन आज हम सभी की जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है. सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक स्मार्टफोन को न जाने हम कितनी बार चलाते हैं. आज स्मार्टफोन में हमारी सारी निजी जानकारी डिजिटली सेव रहती है. बैंक अकाउंट हो, प्रॉपर्टी पेपर हो या अन्य कुछ भी, सब कुछ आजकल हम इसमें सेव करके रखते हैं. एक तरह से ये सही भी है क्योकि जरूरत पड़ने पर इससे काम आसानी से हो जाता है. लेकिन कई बार ये हमें भारी पड़ जाता है. दरअसल, अगर हमारा फोन किसी कारण से गुम या चोरी हो जाएं तो इस बात की संभावना काफी ज्यादा रहती है कि चोरी करने वाला व्यक्ति हमारे बैंक डिटेल्स का गलत तरीके से इस्तेमाल कर सकता है. इंटरनेट के जरिए आपने कई ऐसी खबरें पढ़ी भी होंगी जिसमें लोगों का डाटा चुराकर चोर उनका पैसा साफ कर देते हैं. ऐसे में आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि अगर आपका स्मार्टफोन कभी गलती से चोरी या गुम हो जाए तो आप कैसे अपने बैंक डिटेल्स को सेफ रख सकते हैं.
इस तरह सुरक्षित रखें अपना पैसा
मोबाइल बैंकिंग को करवाएं ब्लॉक
अगर आपका स्मार्टफोन किसी कारण से गुम या चोरी हो गया है तो सबसे पहले आप मोबाइल बैंकिंग सर्विस को बंद करवा दें. इसके लिए सबसे पहले आप जिस भी बैंक की सर्विस इस्तेमाल करते हैं उसके कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें और कुछ जानकारी देकर तुरंत मोबाइल बैंकिंग को बंद करवा दें. संभव हो तो बैंक की ब्रांच में जाकर ये काम हाथो-हाथ करवा लें.
सिम को करवाएं ब्लॉक
हमारा सिम कार्ड आज हमारे बैंक अकाउंट से डायरेक्ट लिंक होता है. न सिर्फ बैंक अकाउंट बल्कि सभी जरूरी कागजात और सेवाओं से हमारा मोबाइल नंबर लिंक रहता है. ऐसे में कुछ अप्रिय न हो इसलिए तुरंत सिम कार्ड को भी ब्लॉक करवा दें. सिम कार्ड को ब्लॉक करवाने के लिए या तो आप टेलीकॉम ऑपरेटर को संपर्क करें या फिर आउटलेट पर जाएं.
यूपीआई और मोबाइल वॉलेट को करें ब्लॉक
मोबाइल फोन चोरी या गुम हो जाने के बाद तुरंत सभी यूपीआई id और वॉलेट्स को बंद करवा दें. दरअसल, इन दिनों सभी के स्मार्टफोन में यूपीआई कुछ ऐप्स होते हैं. इन यूपीआई ऐप से हमारा अकाउंट लिंक होता है. ऐसे में मोबाइल को चुराकर ले गया व्यक्ति यूपीआई ऐप्स तक पहुंच सकता है और हमारा पैसा साफ़ कर सकता है. इसलिए इन्हें भी तुरंत ब्लॉक करवा दें.
इसके अलावा, जैसे ही आपका स्मार्टफोन गुम या चोरी हो गया हो तो तुरंत निकटतम पुलिस थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाएं और एक एफ आई आर की कॉपी अपने पास रख लें. एफआईआर के जरिए आपका काम फटाफट हो सकता है और आप तमाम चीजों को आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं.