Internet Uses: वर्तमान समय में इंटरनेट की सुविधा हर जगह उपलब्ध है और ये सभी उम्र के लोगों के लिए है. वैसे तो बच्चे अपनी उम्र और इंटरेस्ट आने वाली चीजें ही देखते हैं, लेकिन इंटरनेट पर हर तरह की सामग्री मौजूद है. जो आपके बच्चों के मस्तिष्क के लिए हानिकारक साबित हो सकती है. ऐसा लगातार चलते रहने से आपका बच्चा कब गलत रास्ता पकड़ लेगा, आपको पता भी नहीं चलेगा. इस सबका कारण बनेगा इंटरनेट पर मौजूद वो कंटेंट, जिसे बच्चे की पहुंच से दूर होना चाहिए था.


बच्चों को इंटरनेट के खतरों के बारे में बताएं


समय को देखते हुए अब ये जरूरी है कि बच्चों को इंटरनेट के सही उपयोग की जानकारी दें. इंटरनेट का प्रयोग कर रहे बच्चों को मैलवेयर जैसे खतरों के बारे में पता होना चाहिए, ताकि उन्हें किसी अनजान स्रोत से आने वाले ईमेल में वेबसाइट या अटैचमेंट को नहीं खोलना है, इस बात की समझ बने. साथ ही इनसे क्या नुकसान हो सकता है. बच्चों को इस बात की भी जानकारी होनी चाहिए.


ब्राउज़िंग के लिए बनायें अलग खाता


यूजर्स के कंटेंट और प्राथमिकताओं को प्रोफाइल वेब ब्राउज़िंग के जरिये विभाजित किया जा सकता है. साथ ही बच्चों के माता-पिता को उन वेबसाइटों के बारे में जानकारी करनी चाहिए, जिसे बच्चा एक्सेस करता हो. इसके लिए माता-पिता ऐसी वेबसाइटों की एक वाइटलिस्ट बना सकते हैं, जो उनके उपयोग के लिए सुरक्षित और जरूरी हो. आमतौर पर, सेफ वेबसाइटों में URL से पहले “https” लिखा हुआ होता है. जिसके बारे में बच्चे को जानकारी दें. अनजान वेबसाइट पर जाने या उनके लिंक पर क्लिक करने से ​फिशिंग अटैक का शिकार होने की संभावना बनी रहती है. इसलिए सिस्टम को बच्चों के लिए सुरक्षित करना बेहतर है.


डिवाइस को अपडेट रखें


अपनी डिवाइस को अपडेट रखना, न केवल आपके बच्चों के लिए, बल्कि आपके इंटरनेट खातों की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है. इसलिए आपके फोन के सभी ​सॉफ्टवेयर का अपडेट होना जरूरी है. ऐप अपडेट होने से इंटरनेट पर मौजूद संभावित खतरों को रोकते हैं. इंटरनेट पर ज्यादा खतरा, टैबलेट या पीसी के लिए ही होता है.


फोन को पैरेंटल कंट्रोल पर रखें


ऐसा करने के लिए आपको बच्चों की इंटरनेट एक्टिविटी पर कंट्रोल रखना होगा. नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और अन्य ऐप पैरेंटल कंट्रोल की सुविधा देते हैं. आपके बच्चों द्वारा रेगुलर प्रयोग की जाने वाली ऐप के लिए इसका प्रयोग किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें-


Malware Alert: सावधान! कहीं आपने भी तो फोन में इंस्टॉल नहीं कर रखे ये 4 मोबाइल ऐप, इस तरह आपको लगा रहे चूना