Safety Cars 2022: कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये हैं कम बजट में सेफ्टी फीचर वाली टॉप 4 कारें
Safety Rating Cars In India: अगर आपका बजट कम है और आप एक परफेक्ट कार खरीदना चाहते हैं, यहां उन कारों के बारे में बताया गया है जिन्हें सेफ्टी के मामलें में हाई रेटिंग मिली हुई है.
Safety Features Cars: आजकल कार की बिक्री में सेफ्टी रेटिंग काफी अहम हो गई है. ज्यादातर लोग कार खरीदने से पहले उसकी सुरक्षा से जुड़े तमाम मापदंडों को देखते हैं. खासकर क्रैश टेस्ट में कार की रेटिंग क्या है? (Car Crash Test Rating) हालांकि, कार जितनी सुरक्षित होती है, उसकी कीमत उतनी ही ज्यादा होती है. अगर आप भी नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको देश में उपलब्ध 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कारों (Cars With 5-Star Safety Rating) के बारे में बता रहे हैं. कार खरीदते समय कौन सी कार ज्यादा सुरक्षित है. भारत में भी ऐसी कुछ कारें हैं, इसलिए उन्हें सुरक्षा मानकों में 5 स्टार रेटिंग मिली है. क्रैश टेस्ट करने वाली इंटरनेशनल कंपनी ग्लोबल एनसीएपी ने इन भारतीय कारों को यह रेटिंग दी है.
भारत में सबसे सुरक्षित कार कौन सी है? | Which Is The Safest Car In India?
1. टाटा पंच 5/5 (Tata Punch 5/5)
टाट कंपनी की सबसे छोटी SUV Tata Punch को भारत में 18 अक्टूबर 2021 को लॉन्च किया गया था. तब से इसे ग्राहकों की काफी दिलचस्पी देखने को मिल रही है. Tata Motors की यह तीसरी कार है जिसे सुरक्षा के लिहाज से 5 स्टार रेटिंग मिली है. यह मिनी एसयूवी सेगमेंट की कार है, जिसकी कीमत कई कारों को टक्कर दे सकती है. इसे हाल ही में ग्लोबल एनसीएपी द्वारा 5 स्टार रेटिंग दी गई है. इसके अलावा, टाटा पंच को दो एयरबैग, एबीएस ब्रेक और आईएसओफिक्स एंकरेज के साथ फिट किए गए सबसे बुनियादी सुरक्षा स्पेसिफेकेशन के साथ टेस्ट किया गया था.
2. महिंद्रा एक्सयूवी300 5/5 (Mahindra XUV300 5/5)
सबसे सुरक्षित कारों की लिस्ट में महिंद्रा (Mahindra) की फ्लैगशिप सब-कॉम्पैक्ट SUV XUV300 भी है. XUV300 ने सुरक्षा परफॉर्मेंस के हाई लेवल को पाने के लिए ग्लोबल एनसीएपी का पहला 'सेफ्टी अवॉर्ड' जीता. इसे एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4 स्टार रेटिंग मिली है.
3. टाटा अल्ट्रोज 5/5 (Tata Altroz 5/5)
टाटा मोटर्स की एक और प्रीमियम हैचबैक कार टाटा अल्ट्रोज है, जिसे ग्लोबल एनसीएपी से सुरक्षा के मामले में 5 स्टार रेटिंग मिली है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.90-9.65 लाख रुपये है. सेफ्टी के लिए इसमें दो एयरबैग भी दिए गए हैं. यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों नैरिएंट में भी उपलब्ध है. इसके अलावा, अल्ट्रोज को इसके स्टेबल फ्रेमवर्क के लिए काफी प्रशंसा मिली है. ग्लोबल एनसीएपी ने कहा कि कार में सिर और गर्दन को अच्छी सुरक्षा मिलती है, आगे की सीट पर बैठे दो लोगों को चेस्ट की अच्छी सुरक्षा मिलती है. कार में एबीएस, ईबीडी, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, पार्किंग असिस्टेंस, वॉयस अलर्ट वार्निंग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
4. टाटा नेक्सन 5/5 (Tata Nexon 5/5)
भारत में सुरक्षा के मामले में ग्लोबल एनसीएपी द्वारा 5 स्टार रेटिंग दी जाने वाली पहली कार टाटा नेक्सॉन थी. यह Tata Motors की बेहद लोकप्रिय गाड़ी है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.30-13.35 लाख रुपये है. में 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन डीजल इंजन है. इसमें फ्यूल टैंक की क्षमता 44 लीटर है. सुरक्षा के लिए दो एयरबैग भी हैं. इसके अलावा इसमें एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 5 स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 3 स्टार दिए गए हैं.