How to Secure WhatsApp: जैसे-जैसे व्हाट्सऐप (WhatsApp) के यूजर्स और फीचर्स (WhatApp Features) बढ़ते जा रहे हैं, वैसे-वैसे ही इस प्लेटफॉर्म पर ठगी और साइबर अटैक (Cyber Attack) यानी इसके हैक होने के मामले भी बढ़ रहे हैं. इसके अलावा आपके सर्कल के लोग भी आपके व्हाट्सऐप से कई महत्वपूर्ण चैट (Chat) या डॉक्युमेंट्स (Documents) चुरा सकते हैं. ऐसे में आपको अलर्ट रहते हुए व्हाट्सऐप को सिक्योर करने की जरूरत है. यहां हम बताएंगे आपको वो तरीका जिससे आप अपने व्हाट्सऐप को हैक होने से बचा सकते हैं.


1. WhatsApp स्क्रीन लॉक रखें


अपने व्हाट्सऐप (WhatsApp) को सिक्योर रखने का सबसे पहला स्टेप यही है कि आप इसके स्क्रीन लॉक को ऑन रखें. इससे आपका व्हाट्सऐप बिना पासवर्ड के नहीं खुलेगा. यानी किसी के लिए इसमें सेंध लगाना आसान नहीं होगा. यह ऑप्शन आपको व्हाट्सऐप पर ही सेटिंग में जाकर प्राइवेसी (Privacy) ऑप्शन में मिलेगा.


2. टू स्टेप वेरिफिकेशन


टू स्टेप वेरिफिकेशन (Two Step Verification) किसी भी अकाउंट को सिक्योर करने के लिए बेस्ट है. अगर आप इसे अपने व्हाट्सऐप (WhatsApp) अकाउंट पर भी लागू करते हैं तो आपका अकाउंट हैक होने और चैट लीक होने से बचा रहेगा. इसे ऑन करने के लिए व्हाट्सऐप (WhatsApp) की सेटिंग में जाएं और टू स्टेप वेरिफिकेशन पर क्लिक करके इसे ऑन कर लें.


3. संदिग्ध और अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें


अक्सर हैकर्स (Hackers) किसी भी डिवाइस को हैक करने के लिए लिंक का ही सहारा लेते हैं. वे आपको मैसेज, व्हाट्सऐप (WhatsApp) या ईमेल (Email) पर ऐसा लिंक भेजते हैं जिसमें वायरस (Virus) होता है. उस पर क्लिक करते ही आपका फोन उनके नियंत्रण में आ जाता है. इसलिए हैकर्स से बचने के लिए जरूरी है कि आप किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें.


4. व्हाट्सऐप वेब पर लॉगिन करके न छोड़ें


आमतौर पर हम ऑफिस या घर में लैपटॉप (Laptop) पर काम के दौरान अपने व्हाट्सऐप वेब (WhatsApp Web) को लॉगिन करके छोड़ देते हैं. वेब लॉगिन से अपने आप लॉगआउट नहीं होता. ऐसे में अगर कोई दूसरा यूजर ब्राउजर पर व्हाट्सऐप वेब टाइप करेगा तो आपका अकाउंट अपने आप खुल जाएगा. इससे आपकी चैट, आपका डेटा और अन्य जानकारी उसके हाथ आ सकती है.


5. अगर स्मार्टफोन खो जाए तो अकाउंट करें बंद


अगर आपका फोन खो गया है तो फटाफट व्हाट्सऐप अकाउंट को बंद कराएं. ताकि फोन किसी और हाथ में जाए तो भी आपका व्हाट्सऐप डेटा और चैट उसके हाथ न लगे.


ये भी पढ़ें


Instagram New Feature: अब इंस्टाग्राम खुद आपसे कहेगा- 'मिलते हैं ब्रेक के बाद', Take a Break फीचर हुआ लॉन्च


Twitter New Feature: ट्विटर पर जल्द खत्म होगी शब्दों की सीमा, अब कर सगेंगे 140 वर्ड्स से ज्यादा के Tweet