Sam Altman: हाथ पर घड़ी की तरह पहना जा सकने वाला कम्प्यूटर जल्द आपके पास भी होगा. सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) के स्टार्टअप ह्यूमन (Humane) ने यह सपना सच कर दिखाया है. ह्यूमन का एआई पिन (Humane Ai Pin) मार्च, 2024 से बाजार में उपलब्ध होने लगेगा. इसकी मदद से आप सारी सूचनाओं को देख सकेंगे. साथ ही इसमें वॉइस और लेजर इंक टेक्नोलॉजी की मदद से कम्युनिकेशन भी किया जा सकेगा. फिलहाल यह भारत में उपलब्ध नहीं होगा.


10 नवंबर को ही लांच हुआ था यह प्रोडक्ट


सैम ऑल्टमैन ने ह्यूमन का यह प्रोडक्ट 10 नवंबर को ही लांच किया था. एआई पिन को ह्यूमन ने आर्टिफिशल टेक्नोलॉजी (AI) से लैस किया है. इस छोटे से गैजेट को आप शरीर पर कहीं भी पहन सकते हैं. एआई पिन में स्क्रीन नहीं होती है. यह एआई चैटबॉट के माध्यम से किसी भी जानकारी को आसानी से आपको किसी भी सतह पर दिखा सकता है. इसकी वॉइस और लेजर टेक्नोलॉजी आपको कॉल, मैसेज, न्यूज समेत कोई भी जानकारी आपके हाथ पर भी डिस्प्ले कर सकती है. साथ ही यह बोलकर भी आपको वह जानकारी दे देगा.






एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर दी जानकारी 


एआई पिन की मदद से आप बिना ध्यान भटकाए अपने दूसरे कामों पर ध्यान दे सकते हैं. साथ ही तेजी से आपको सारी जानकारियां भी मिलती रहेंगी. ह्यूमन इसकी सप्लाई मार्च, 2024 से शुरू करेगी. कंपनी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया कि हम एआई पिन की डिलीवरी शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं. ह्यूमन की टीम दुनिया के पहले पहने जा सकने वाले कम्प्यूटर का अनुभव आपको देना चाहती है. इसकी लॉन्चिंग से लेकर अब तक आप लोगों ने जो उत्साह और समर्थन दिखाया है, उसके लिए आप सभी का शुक्रिया. 


699 डॉलर कीमत, 24 डॉलर का मासिक सब्सक्रिप्शन 


ह्यूमन ने बताया कि जिन कस्टमर्स ने पहले बुकिंग की थी, उन्हें इसकी डिलीवरी सबसे पहले की जाएगी. इसकी कीमत 699 डॉलर रखी गई है. इसके अलावा आपको ह्यूमन का मासिक सब्सक्रिप्शन भी लेना पड़ेगा. इसकी कीमत 24 डॉलर रहेगी. इसमें आपको एक मोबाइल नंबर और डेटा भी मिलेगा. फिलहाल यह सुविधा अमरीका में टी-मोबाइल कंपनी के जरिए उपलब्ध कराई जाएगी. 


प्राइवेसी का रखा गया है पूरा ध्यान 


एआई पिन में स्नैपड्रगन की चिप लगी हुई है. इसके अलावा इसमें जीपीटी-4 भी मिलेगा. ह्यूमन में सैम ऑल्टमैन की 14 फीसदी हिस्सेदारी है. इसमें कई तरह के सेंसर, स्पीकर और माइक्रोफोन भी हैं. कंपनी का दावा है कि यह आपकी प्राइवेसी को पूरी तरह से सुरक्षित रखता है. इसका कैमरा बाहर की तरफ है. यह इनएक्टिव रहता है और आपकी बातों को नहीं सुनता. इसमें एलेक्सा जैसी रेस्पोंड टू वेक फैसिलिटी इसीलिए नहीं है. इसकी मदद से आप मैसेज और मेल बिना टाइप किए भेज सकते हैं. इसका डिस्प्ले आप अपनी हथेली पर भी देख सकते हैं.


ये भी पढ़ें 


Hyundai Creta Facelift: अगले महीने आ रही है नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट, फीचर्स और डिजाइन में मिलेंगे बड़े बदलाव