Samsung Z Fold 6 और Flip 6 फोन की पिक्चर हुई लीक, जानिए क्या-क्या होगा नया
Samsung: सैमसंग ने गलती से अपनी वेबसाइट पर Z Fold 6 और Z Flip 6 को रिवील कर दिया. इसमें चारों तरफ फ्लैट एज हैं. इसमें स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर, 12GB रैम और 1TB स्टोरेज की उम्मीद है.
Samsung: सैमसंग के नए फोल्डेबल सीरीज के स्मार्टफोन Z Fold 6 एंड Z Flip 6 जल्द ही लॉन्च होने वाले है, लेकिन लॉन्च होने से पहले ही इन फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का पहला लुक सामने आ गया है. यह सैमसंग की एक छोटी गलती के कारण हुआ है.
सैमसंग का नया फोल्डेबल फोन
सैमसंग ने अपनी सैमसंग कज़ाख़स्तान की वेबसाइट पर अपने फोन्स Galaxy Z Flip 6 और Galaxy Z Fold 6 को गलती से रिवील कर दिया और फिर किसी फैन ने इस फोटो को शेयर कर दिया. हालांकि, कुछ देर बाद कंपनी ने इसे अपनी वेबसाइट से हटा लिया, लेकिन तब तक में फोटो वायरल हो चुकी थी. इस फोटो को देख कर पता लगाया जा सकता है की सैमसंग ने फोन्स के डिज़ाइन में काफी बदलाव किए है.
कंपनी ने अब अपने नए फोन्स को Samsung Galaxy S24 Ultra जैसा लुक देने की कोशिश की है. अब फोन की चारों साइड फ्लैट नज़र आ सकती है. पिछले साल के मुकाबले इन फोन्स के लुक एंड डिज़ाइन में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. जैसा कि इमेज में देखा भी जा सकता है कि इस बार के Samsung Fold Phones काफी स्लीक या फिर कहे पतले दिखाई पड़ रहे है.
कैसे होंगे स्पेसिफिकेशन्स?
अगर इन फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो इनमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 Processor के इस्तेमाल होने की संभावना है. स्टोरेज की बात की जाए तो इन फोन्स में 12GB रैम के साथ 1TB तक का स्टोरेज सपोर्ट मिल सकता है.
इसी के साथ कैमरा की बात की जाए तो इस साल कैमरा में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है पर Galaxy Z Flip 6 का रियर प्राइमरी कैमरा 50MP का हो सकता है. इसके अलावा Flip 6 में 3.4 इंच की बाहरी (Outer) OLED डिस्प्ले और 6.7 इंच की इंटरनल फोल्डेबल डिस्प्ले मिलती है. हालांकि, इस बार इसकी बैटरी लाइफ को अच्छा करने के लिए इसकी बैटरी को थोड़ा बढ़ाकर लगभग 4000mAh के होने की संभावना है. मुड़ने वाले इन दोनों फोन्स को 7 साल तक के Android OS और Security Updates के साथ आने की संभावना है.
यह भी पढ़ें; क्या आपको भी अपने AC में आग लगने का डर लग रहा है? ये टिप्स दूर करेगी आपकी टेंशन