Android 14 Update: सैमसंग ने इस साल लॉन्च हुए Galaxy S, Galaxy Fold/Flip, Galaxy A सीरीज के फोन के लिए एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OneUI 5 जारी कर दिया है. खबर है कि अगले महीने तक सैमसंग के कई मिड और बजट रेंज फोन में एंड्रॉयड 13 अपडेट मिलने लगेगा. पिछले कुछ सालों के मुकाबले सैमसंग ने अपने डिवाइसेज में एंड्रॉइड अपडेट जल्दी देना शुरू कर दिया है. एक तरफ चीनी कंपनियां अपने फ्लैगशिप फोन के लिए एंड्रॉयड 13 रोल आउट कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ सैमसंग ने अपने मिड और बजट रेंज फोन के लिए भी लेटेस्ट अपडेट रोल आउट करना शुरू कर दिया है.
4 साल तक का एंड्रॉयड OS अपडेट
यहां तक बात खत्म नहीं होती है. कंपनी दावा कर रही है कि अगले साल एंड्रॉयड 14 के अपडेट को सबसे पहले हम रोल आउट करेंगे. ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आ रही है कि Galaxy Z Fold 5/Galaxy Z Flip 5 के साथ कंपनी एंड्रॉयड 14 पेश कर सकती है. इसके साथ ही, सैमसंग अब अपने सभी डिवाइसेज में 4 साल तक का एंड्रॉयड OS अपडेट देने का दावा कर रही है. इसका मतलब है कि अगर आपने एंड्रॉयड 13 वाला डिवाइस खरीदा है, तो आपको एंड्रॉयड 16 तक का अपडेट उसी डिवाइस में मिल जाएगा.
Android 14 के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार
सैमसंग दावा कर रही है कि यूजर्स को 2023 में एंड्रॉयड 14 अपडेट के लिए इंतजार नहीं करना होगा. हालांकि, कंपनी ने इसकी कोई टाइमलाइन साझा नहीं की है. खबर यह भी है कि सैमसंग के फोन में सिक्योरिटी अपडेट समय-समय पर रोल आउट किया जा रहा है, जो डिवाइस को सुरक्षित बनाने का काम करता है. इसके अलावा, दक्षिण कोरियाई कंपनी ने अक्टूबर 2022 से अपना एंड्रॉयड 13 अपडेट रोल आउट करना शुरू कर दिया था. गूगल ने एंड्रॉयड 13 को अगस्त में रोल आउट किया था.
Android 13 अपडेट वाले स्मार्टफोन
सैमसंग ने गैलेक्सी एस22 सीरीज के लिए सबसे पहले एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OneUI 5.0 जारी किया था. इसके बाद कंपनी ने गैलेक्सी जेड फोल्ड 4, गैलेक्सी जेड फ्लिप, गैलेक्सी ए53, गैलेक्सी ए73 के लिए यह अपडेट पेश किया. खबर है कि जल्द ही, यूजर्स को गैलेक्सी नोट 20 सीरीज, गैलेक्सी एस 21 सीरीज, गैलेक्सी एस10 लाइट, गैलेक्सी नोट 10 लाइट, गैलेक्सी ए52, गैलेक्सी एम53, गैलेक्सी एम33 जैसे डिवाइजेस में भी एंड्रॉयड 13 अपडेट मिलने लगेगा.
यह भी पढ़ें:QR Code स्कैन में एक गलती पड़ सकती है भारी, मिनटों में हो सकते हैं कंगाल, यहां जानें बचने का तरीका