Samsung Balance Mouse: वर्कलाइफ अब होगी बैलेंस, ओवरटाइम होने पर हाथ नहीं आएगा यह माउस, जानें पूरी खबर
Samsung Company ने वर्कलाईफ को बैलेंस करने के लिए एक बैलेंस माउस बनाया है जिसमें ओवरटाइम होने पर ओवरवर्क का फीचर एक्टिव हो जाता है. आप इस माउस को जबरदस्ती भी नहीं पकड़ सकते हैं.
Samsung Balance Mouse to Balance Work-life: सैमसंग ब्रांड अपने स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स के लिए जानी जाती है और यह काफी पॉपुलर ब्रांड है. आजकल सैमसंग अपने एक यूनीक डिजाइन वाले कंप्यूटर माउस को लेकर चर्चा में है. सैमसंग के इस माउस में एक खास फीचर एड किया गया है. दरअसल यह माउस स्पेशियली ओवरटाइम वर्क को मैप करने और ओवरवर्किंग को बैलेंस करने के इरादे से बनाया गया है. ये माउस दिखने में तो बिलकुल सामान्य माउस जैसा ही दिखता है. इस माउस में समय तय होता है जिसके बीत जाने पर यह यूजर को वर्क करने से रोकता है, इसके लिए यह खुद ही यूजर्स के हाथ से निकल जाता है. आइए और विस्तार से जानते हैं इस माउस के बारे में..
सैमसंग बैलेंस माउस कॉन्सेप्ट
सैमसंग कंपनी ने एक कॉन्सेप्ट के रूप में बैलेंस माउस की वीडियो अपने कोरियन यूट्यूब चैनल पर अपलोड की थी. आपको बता दें की बैलेंस माउस अभी मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध नहीं है. कहा जा रहा है की कोरिया में वर्क लाइफ बैलेंस करने कर लिए इस बैलेंस माउस का कॉन्सेप्ट लाया गया है जिसे सैमसंग कंपनी ने एक एड एजेंसी के साथ मिलकर बनाया है. कॉन्सेप्ट को थोड़ा एलाबोरेट करते हुए उस वीडियो में कहा गया है की आजकल ऑफिस में काम करने वाले लोग काम में व्यस्त होकर ओवर वर्क करते हैं. उन पर काम पूरा करने का प्रेशर तो होता ही है इसी वजह से वो ओवर वर्क स्टार्ट कर देते हैं. इसी परेशानी से निजात दिलाने के लिए कंपनी बैलेंस माउस बनाया है.
बैलेंस माउस इस तरह करता है काम
सैमसंग कम्पनी के मुताबिक यह दिखने में बिल्कुल सामान्य माउस जैसा ही दिखेगा मगर यह असल में साधारण माउस के जैसा काम नहीं करेगा. यह ऑफिस के कर्मचारियों को जरूरत से ज्यादा काम करने पर रोक लगा देगा. इसके लिए जब भी कोई कर्मचारी ओवरटाइम करना स्टार्ट करेगा इसका ओवरटाइम वाला फीचर एक्टिव हो जायेगा. यह माउस हाथ की एक्टिविटी को नोटिस करता है और ओवरटाइम होते ही अपना पहिया इस्तेमाल करके हाथ से दूर हो जाता है. यही नहीं अगर कोई इस माउस को जबरदस्ती पकड़ने की कोशिश करेगा तो इसका मेन पार्ट बाहर आ जाता है और यह पूरी तरह काम करना बंद कर देता है.