Samsung Days Sale: सैमसंग गैलेक्सी Note 20 पर मिल रहा है ये शानदार ऑफर, इस फोन से है टक्कर
गैलेक्सी नोट20 के 8जीबी-256जीबी वेरिएओंट को 77,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. इसके अल्ट्रा 5जी 12जीबी-256जीबी वेरिएंट की कीमत 104,999 रुपये है.
![Samsung Days Sale: सैमसंग गैलेक्सी Note 20 पर मिल रहा है ये शानदार ऑफर, इस फोन से है टक्कर Samsung Days Sale: This great offer is available on Samsung Galaxy Note 20 Samsung Days Sale: सैमसंग गैलेक्सी Note 20 पर मिल रहा है ये शानदार ऑफर, इस फोन से है टक्कर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/18081233/Samsung-Galaxy-Note-20.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दक्षिण कोरियाई टेक जाएंट सैमसंग ने गुरुवार को सैमसंग डेज सेल की शुरुआत की, जिसके तहत उसका फ्लैगशिप गैलेक्सी नोट20 स्मार्टफोन भारत में 62,999 रुपये में मिलेगा. सैमसंग डेज सेल 23 सितम्बर तक जारी रहेगा. सैमसंग डेज ऑफर सैमसंग डॉट कॉम, सैमसंग स्टोर, प्रमुख ऑनलाइन पोर्टल्स और रिटेल स्टोर्स पर वैलिड होगा.
गैलेक्सी नोट20 को कस्टमर्स मिस्टिक ब्रांज, मिस्टिक ग्रीन और मिस्टिक ब्ल्यू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
Samsung Galaxy Note 20 के स्पेसिफिकेशन
इसमें 2400x1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 6.7 इंच का Infinity-O Super AMOLED+ डिस्प्ले है.जोकि 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के इस फोन में स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर दिया है. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें एक 64 मेगापिक्सल और दो 12 मेगापिक्सल का कैमरा हैं. सेल्फी के लिए फोन में 10 मेगापिक्सल का कैमरा है.
कैमरा और बैटरी
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. जिसमें 12MP+64MP+12MP लेंस होंगे, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. एंड्रॉयड 10 ओएस पर बेस्ड वन UI पर चलने वाले इस फोन में 4300mAh की बैटरी है. यह फोन वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. इस फोन में एस पेन दिया गया है 26 मिलीसेकंड्स की लेटेंसी के साथ आता है.
Motorola Edge+ से होगा मुकाबला
सैमसंग के इस फोन का मुकाबला Motorola Edge+ से माना जा रहा है. इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है. जबकि परफॉरमेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया है. इसके अलावा यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और Time-of-Flight सेंसर दिए गए हैं. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. इस फोन की कीमत करीब 75000 रुपये तक है.
Disney+Hotstar VIP के सब्सक्रिप्शन पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, ऐसे उठा सकते हैं फायदा
इस तारीख को सेल में मिलेगा सबसे सस्ता OnePlus Nord, इस फोन को देता है टक्कर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)