अब जल्द ही Samsung के Smart TVs में ChatGPT चैटबॉट देखने को मिल सकता है. दरअसल, सैमसंग और OpenAI मिलकर इस दिशा में काम कर रही हैं. सैमसंग के स्मार्ट टीवी में पहले से ही कई AI फीचर्स मिलते हैं और अब कंपनी चैटबॉट लाने पर भी विचार कर रही है. ऐसा होता है तो टीवी सेगमेंट में 19 सालों से पहले स्थान पर काबिज सैमसंग की स्थिति और मजबूत होगी.


ये होगा साझेदारी का फायदे


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साझेदारी से सैमसंग को एडवांस्ड AI-पावर्ड TV बनाने में मदद मिलेगी, जो बेहतर पर्सनलाइज्ड कंटेट रिकमंडेशन दे पाएगा. हालांकि, अभी तक इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि ChatGPT की मदद से सैमसंग ऑडियो और सबटाइटल का रियल-टाइम ट्रांसलेशन दिखा सकेगी. यूजर्स इस टीवी से पर्सनलाइज्ड हेल्थकेयर एडवाइस भी ले सकेंगे. टीवी सेटिंग कंट्रोल के अलावा यूजर्स ChatGPT से किसी प्रोग्राम को रिकॉर्ड करने और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर सर्च करने के लिए भी कह सकेंगे.


Google भी कर रही है प्लानिंग


Google भी अपने TV OS में अपने AI चैटबॉट जेमिनी को इंटीग्रेट करने का प्लान बना रही है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस साल के अंत तक गूगल टीवी में जेमिनी का इंटीग्रेशन देखने को मिल सकता है. बता दें कि हालिया समय में इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस में AI का यूज बढ़ा है और यह गेम चेंजर के तौर पर काम कर रही है.


लैंडलाइन फोन पर भी लें ChatGPT का मजा


लैंडलाइन फोन पर भी ChatGPT इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे बनाने वाली कंपनी OpenAI के अनुसार, लैंडलाइन फोन से 1-800-242-8478 डायल कर हर महीने 15 मिनट तक ChatGPT यूज किया जा सकता है. इसके लिए किसी भी तरह के सब्सक्रिप्शन प्लान को लेने या अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है. यह सर्विस फिलहाल अमेरिका और कनाडा में ही शुरू हुई है.


ये भी पढ़ें-


WhatsApp में आ रहा यह शानदार फीचर, Instagram पर पहले से है पॉपुलर, ऐसे करें यूज