नई दिल्ली: Samsung Galaxy A01 Core की जानकारी सामने आई है. इस फोन को लिस्टिंग पर देखा गया है. नए रेंडर में इस फोन की डिजाइन से लेकर कई तरह की जानकारी लीक हुई है. माना जा रहा है ये फोन दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा.


इस फोन को मॉडल नंबर SM-A013F/DS के साथ लिस्ट किया गया है. इन्फोर्मेशन के मुताबिक सैमसंग का ये फोन ब्लूटूथ वर्जन 5 के साथ लॉन्च किया जाएगा. ये फोन डुअल-बैंड वाई-फाई 02.11 बी/जी/एन के साथ वाई-फाई एलायंस पर भी देखा जा चुका है.


एंट्री-लेवल के रूप में होगा लॉन्च


लीक रिपोर्ट्स के अनुसार Samsung Galaxy A01 Core फोन में सामने की तरफ बेजल्स दिए गए हैं. वहीं डिस्प्ले के ऊपरी और निचले हिस्से पर काफी मोटे बेजल्स दिए गए हैं. टॉप बेजल पर सेल्फी कैमरा भी दिया गया है, जो ईयरपीस के साथ सेट किया गया है. माना जा रहा है कि ये फोन एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया जाएगा.


ये हो सकते हैं स्पेसिफिकेशंस


लीक रिपोर्ट की मानें तो Samsung Galaxy A01 Core एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) पर रन किया जाएगा. ये फोन डिस्प्ले 320ppi पिक्सल डेंसिटी और एचडी+ (720x1,480 पिक्सल) रिजॉल्यूशन से लैस होगा. सैमसंग का ये स्मार्टफोन MediaTek HT6739WW चिपसेट पर बेस्ड होगा. इस फोन में एक जीबी रैम दी जाएगी.


Honor 9A


Honor 9A में 6.3 इंच का एचडी डिस्प्ले लगी है. परफॉरमेंस के लिए इसमें मीडियाटेक MT6765 चिपसेट दिया हुआ है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित Magic UI 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. पावर के लिए इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जोकि फुल चार्ज में 37 घंटे का बैटरी बैकअप देती है.कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, वाई-फाई, 4जी LTE, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल किये गये हैं.


ये भी पढ़ें


Redmi Note 9 5G की जानकारी हुई लीक, Google के इस फोन से होगा मुकाबला

Reliance Jio का 444 रुपये में धमाकेदार ऑफर, Vodafone और Airtel भी दे रहे ये शानदार प्लान