50MP कैमरा और 4GB रैम के साथ Samsung ने उतार दिया अपना नया स्मार्टफोन, कीमत बेहद कम
Samsung Galaxy A06: कंपनी ने इसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. ये डिस्प्ले 90Hz का रिफ्रेश रेट देता है. स्मार्टफोन में “की आइलैंड” एस्थेटिक भी दिया गया है.
Samsung Galaxy A06: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने हालही में अपना एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में आपको कई शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. दरअसल, सैमसंग गैलेक्सी ए06 (Samsung Galaxy A06) को कंपनी ने वियतनाम में उतारा है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में एक एसडी कार्ड का स्लॉट भी दिया गया है जिससे इसकी स्टोरेज को आसानी से बढ़ाया जा सकता है.
Samsung Galaxy A06 के फीचर्स
अब इस स्मार्टफोन के स्पेक्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. ये डिस्प्ले 90Hz का रिफ्रेश रेट देता है. स्मार्टफोन में “की आइलैंड” एस्थेटिक भी दिया गया है. साथ ही फोन में वॉल्यूम रॉकर और फिंगरप्रिंट सेंसर भी उपलब्ध कराए गए हैं.
ये स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G85 चिप प्रोसेसर से लैस है. वहीं फोन में 4GB या 6GB रैम के साथ 64GB या 128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिल जाता है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. कैमरा के लिए स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया हुआ है. साथ ही इसमें एक सैकंडरी कैमरा भी मौजूद है. बैटरी के लिए स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी उपलब्ध कराई गई है. ये बैटरी 25W की चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.
Samsung Galaxy A06 की कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग ने अपने इस स्मार्टफोन के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत वियतनाम में VND 3,190,000 रखी है. वहीं इस स्मार्टफोन के 6GB+128GB मॉडल की कीमत VND 3,790,000 तय की गई है. इसके साथ ही स्मार्टफोन की बिक्री 22 अगस्त से शुरू होने वाली है. बता दें कि कंपनी की ओर से ग्राहकों को एक ऑफर भी दिया जा रहा है जिसमें 22 से 30 अगस्त 2024 तक जो ग्राहक इस स्मार्टफोन को ऑर्डर करेगा, उसे 25 वाट का चार्जर फ्री दिया जाएगा. ऐसे में यह एक बेहतरीन बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है.
यह भी पढ़ें:
7 हजार से भी कम कीमत में आया Redmi का नया स्मार्टफोन, 8GB रैम के साथ हैं धांसू फीचर्स