Samsung New 5G Phone: अगर आप कम दाम में अच्छा 5जी स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ दिन इंतजार करना चाहिए. भारत के स्मार्टफोन बाजार में दूसरा स्थान रखने वाला Samsung (सैमसंग) जल्द ही भारत में अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A13 5G को लॉन्च कर सकती है. बताया जा रहा है कि इस फोन में कई फीचर्स मिलेंगे और यह दाम में भी बहुत महंगा नहीं होगा. हालांकि कंपनी ने अभी इस स्मार्टफोन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. पर पिछले दिनों एक स्मार्टफोन लिस्टिंग में इसे देखा गया. आइए डालते हैं इस फोन के फीचर्स पर नजर.


कैसा होगा डिस्प्ले          


FCC लिस्टिंग और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोन में डाइमेंसिटी चिप सेट हो सकता है. इसकी स्क्रीन 6.48 इंच IPS LCD डिस्प्ले वाली हो सकती है. स्क्रीन में आपको फुल HD+ रिजॉल्यूशन मिल सकता है. फोन में फिंगर प्रिंट स्कैनर भी होगा.


3 सेंसर वाला होगा कैमरा


Galaxy A13 5G में रीयर कैमरे में 3 सेंसर होने की चर्चा है. इसमें से मेन सेंसर 50 मेगापिक्सल का, डेप्थ सेंसर 2 मेगापिक्सल का और मैक्रो सेंसर 2 मेगापिक्सल का हो सकता है. सेल्फी के शौकीनों का भी इसमें ध्यान रखा गया है. फोन में आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है.


बैटरी और स्टोरेज क्षमता


FCC लिस्टिंग में जो बात निकलकर सामने आई उसके हिसाब से इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी. फोन को तेजी से चार्ज करने के लिए 15W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर काम कर सकता है. विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फोन 4GB RAM + 64GB स्टोरेज, 6GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के तीन वैरिएंट में उतर सकता है. कंपनी ने भारत में इसकी लॉन्चिंग और कीमत को लेकर अभी कुछ जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि भारत में यह फोन करीब 18 हजार रुपये का हो सकता है और इसे नवंबर के अंत में यहां लॉन्च किया जा सकता है.


इनसे होगा मुकाबला


अगर यह फोन भारतीय बाजार में उतरता है तो इसका मुकाबला Moto G71, Realme 8i, Oppo A53S, Redmi note 10T, Mi 10i  और Vivo Y72 जैसे 5जी फोन से होगा. ये सभी स्मार्टफोन 15 से 20 हजार रुपये की रेंज में आते हैं.


ये भी पढ़ें


iPhone New Features: अब आपके फोन स्क्रीन पर कोई नहीं कर सकेगा ताक-झांक, Apple कर रहा Privacy Eyewear पर काम


New 5G SmartPhone Launch: इस महीने लॉन्च हो सकता है Moto G71 5G फोन, 50MP कैमरे के साथ मिलेगा दमदार प्रोसेसर