Samsung Galaxy A14 Launched: कोरियन कंपनी सैमसंग ने बीते दिन ऑल-न्यू Galaxy A14 के लॉन्च की घोषणा की जिसमें प्रीमियम डिज़ाईन, हाई-रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले, बेहतरीन कैमरा, लंबी चलने वाली बैटरी, एवं कई अन्य विशेषताएं हैं. ये स्मार्टफोन बजट रेंज के लोगों के लिए लॉन्च किया गया है. जानिए इसकी कीमत और स्पेक्स.
इतनी है कीमत
Samsung Galaxy A14 को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें 4/64GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है जबकि 4/128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है. मोबाइल फोन को आप लाइट ग्रीन, ब्लैक और सिल्वर कलर में खरीद सकते हैं. दोनों वेरिएंट पर ग्राहकों को 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
स्पेसिफिकेशन
स्पेक्स की बात करें तो Galaxy A14 में 6.6 इंच की फुल एचडी+ रिज़ॉल्यूशन वाली LCD डिस्प्ले मिलती है जो 60hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. इसके अलावा Galaxy A14 में 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी मिलती है जो एक बार चार्ज करने पर 2 दिनों से ज्यादा समय तक चल सकती है.
स्मार्टफोन में एग्ज़िनोस 850 चिपसेट, लेटेस्ट एन्ड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम और 128GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिलता है. Galaxy A14 को पर्यावरण को ध्यान में रखकर डिज़ाईन किया गया है और ये ईको-फ्रेंडली सामग्री से बनाया गया है ताकि एक ज्यादा सस्टेनेबल भविष्य सुनिश्चित हो सके.
आज लॉन्च होगा ये स्मार्टफोन
मोटोरोला आज भारत में Motorola Edge 40 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा. इसमें आपको 6.55 इंच FHD+ कर्व्ड OLED पैनल, MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर, LPDDR4X रैम और UFS 3.1 स्टोरेज सपोर्ट मिलेगा. फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP OIS कैमरा और 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा होगा. फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलेगा. स्मार्टफोन 4400mAh की बैटरी के साथ आएगा जो 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.
यह भी पढ़ें: 72% COD आर्डर 2,000 रुपये के नोट से पे कर रहे कस्टमर...Zomato ने किया ये मजेदार ट्वीट