नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने अपने Galaxy A30s के लिए भी Android 10 पर आधारित OneUI 2.0 रोल आउट कर दिया है. कंपनी ने इससे पहले भी अपने कई स्मार्टफोन के लिए Android 10 को को रोलआउट किया है. कंपनी ने पिछले साल Galaxy A सीरीज के तहत Galaxy A30s को लॉन्च किया था.


Galaxy A30s यूजर्स अपने डिवाइस में Wi-Fi या मोबाइल डाटा के जरिए नए अपडेट को डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आपके पास भी यह डिवाइस है और आपको अभी तक इसक अपडेट नही मिला है तो आप अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर अबाउट डिवाइस ऑप्शन में जाकर चेक फॉर सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप करके इस नए अपडेट की जानकारी ले सकते हैं.


नए अपडेट में Android 10 में सिस्टम वाइड डार्क मोड, लोकेशन सिक्युरिटी, प्राइवेसी फीचर, अपग्रेडेड डिजिटल बेलबीइंग, और कस्टमाइज्ड जेस्चर जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा इसमें Wi-Fi कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी.


परफॉरमेंस के लिए Galaxy A30s में ऑक्टा कोर सैमसंग एक्सीनॉस 9611 चिपसेट दिया है. यह फोन वन यूआई और एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस फोन में Widevine L1 सर्टिफिकेशन मिलेगा, जिससे इस पर नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम के एचडी वीडियोज देख सकते हैं. इसके अलावा ये फोन 6.4 इंच की इनफिनिटी यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है. इस फोन में 6,000mAh की हैवी बैटरी लगी है जोकि इसका सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है.


Galaxy M30s में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें  16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. इस फोन की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है.


इस फोन का Realme X2 से होगा. फ़ोन की कीमत 16,999 रुपये से शुरू होती है. इसमें Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर दिया है. फोन में 4000एमएएच की बैटरी दी गई है जोकि 30W VOOC फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ मिलती है.


यह भी पढ़ें 

नए Apple iPhone SE के लॉन्च होते ही iPhone 8 सीरीज हुई बंद