5000 mAh की बैटरी के साथ Samsung Galaxy A31 भारत में हुआ लॉन्च, Realme X2 से होगा मुकाबला
Samsung ने मिड रेंज सेगमेंट में 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ नया Galaxy A31 को भारत में लॉन्च कर दिया है, यह फोन खास फोटोग्राफी लवर्स को लुभाएगा.
नई दिल्ली: Samsung ने अपनी A सीरिज के तहत नया Galaxy A31 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है. लगातार इस फोन से जुड़ी जानकारियां हम आपको देते आ रहे थे. इस फोन में दमदार बैटरी के साथ कई अच्छे फीचर्स भी दिए हैं. मिड रेंज सेगमेंट में आये इस फोन में क्या कुछ नया और खास है आइये जानते हैं.
कीमत
सबसे पहले बात करते हैं Samsung Galaxy A31 की कीमत की तो भारत में इसे 21,999 रुपये में उतारा गया है. यह फोन 6GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है. इस फोन में प्रिज्म क्रश ब्लैक, प्रिज्म क्रश ब्लू और प्रिज्म क्रश वाइट कलर ऑप्शन मिलते हैं. अमेजन, फ्लिप्कार्ट, सैमसंग स्टोर्स के अलावा सभी रिटेल स्टोर्स पर इस फोन को बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है.
स्पेसिफिकेशन
नए Galaxy A31 में 6.4 इंच का FHD+ Infinity-U s-AMOLED डिस्प्ले मिलता है. इसके अलावा परफॉरमेंस के लिए फोन में MediaTek Helo P65 SoC प्रोसेसर लगा है.यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित वन यूआई पर काम करता है. एक यह ड्यूल सिम के साथ आता है. पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 15वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसके अलावा इसमें 4G VoLTE, Wifi, ब्लूटूथ, GPS, USB टाइप सी पोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए हैं.
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में चार कैमरे मिलते हैं जिनमें 48+8+5+5 कैमरे का सेटअप दिया है. इसके अलावा इसके फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया है.यह फोन फोटो और विडियो के लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.
Realme X2
Samsung Galaxy A31 का मुकाबला Realme X2 से होगा, इसके 6GB+128GB वर्जन की कीमत 19,999 रूपये है. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर लगा है. फोटोग्राफी के लिए 64MP AI Quad कैमरा सेटअप लगा है जबकि सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा लगा है. इस फोन में 4000mAh की बैटरी लगी है जोकि फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
यह भी पढ़ें