Samsung Upcomig Smartphone: सैमसंग अपनी आने वाली गैलेक्सी एस-सीरीज लॉन्च को लेकर काफी बिजी है. ब्रांड इस महीने की शुरुआत में इंटरनेशनल मार्केट में गैलेक्सी S21 FE अनवील करने के लिए पूरी तरह तैयार है और भारत में लॉन्च भी जनवरी में ही होगा. गैलेक्सी S21 FE के लॉन्च के बाद, दक्षिण कोरियाई ब्रांड के देश में गैलेक्सी A33 5G और A13 5G नाम के दो मिड-रेंज 5G डिवाइस लाने की उम्मीद है. लेटर पहले ही इंटरनेशनल मार्केट में आधिकारिक हो गया था, जबकि गैलेक्सी A33 5G रेंडरर्स भी पिछले महीने लीक हुए थे. अब भारतीय बाजार के लिए दोनों डिवाइस की लॉन्च टाइमलाइन को लेकर भी ऑनलाइन जानकारी लीक हई हैं.


रिपोर्ट्स के मुताबिक गैलेक्सी A33 5G और गैलेक्सी A13 5G दोनों का भारत में लॉन्च फरवरी 2022 तक होगा. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि आगामी गैलेक्सी A33 5G की कीमत पुराने गैलेक्सी A32 से अधिक नहीं होगी. हालांकि, सैमसंग गैलेक्सी A33 अपने पुराने की तरह 4G और 5G दोनों वेरिएंट नहीं ला रहा है.


यह भी पढ़ें: Goodbye 2021: इस साल लोगों ने खूब खरीदे Redmi वन प्लस Samsung के ये स्मार्टफोन, कीमत 6999 रुपये से शुरू


डिजाइन के मामले में गैलेक्सी A33 का रियर कैमरा मॉड्यूल गैलेक्सी A32 जैसा होगा. इसमें एलईडी फ्लैश के साथ क्वाड-कैमरा होगा. सिम कार्ड ट्रे डिवाइस के ऊपरी किनारे पर होगी, जबकि स्पीकर ग्रिल निचले किनारे पर होगी. अपफ्रंट, स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरा सेंसर रखने के लिए वाटरड्रॉप नॉच की सुविधा होगी. गैलेक्सी A33 5G फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.4-इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले शामिल होगाी. इसमें 15W चार्जिंग के साथ 5,000 एमएएच बैटरी मिल सकती.


यह भी पढ़ें: Goodbye 2021: साल 2021 में लॉन्च हुए 50 मेगापिक्सल वाले ये 10 स्मार्टफोन, 6000mAH तक की है बैटरी


गैलेक्सी A13 5G को यूएस में $249.99 (लगभग 18,740 रुपये) में लॉन्च किया गया था, जिससे यह सैमसंग का सबसे सस्ता 5G फोन बन गया. फोन में 720 x 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है. डिवाइस में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC दिया गया है. यह 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है. कैमरों के लिए, गैलेक्सी A13 5G 50MP ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप और 5MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा सेंसर के साथ आता है.